फोटो 04 स्वच्छता अभियान में शामिल न्यायिक पदाधिकारी गण
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:छपरा। कार्यालय। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत छपरा व्यवहार न्यायालय के न्याय सदन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिरेंद्र कुमार मिश्रा एवं सचिव सह ए सी जे एम जिगर साह के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया । अध्यक्ष एवम सचिव के नेतृत्व मे एक स्वच्छता रैली भी निकाली गई ।जिसमें विभिन्न स्कूलों के स्काउट के लड़कों और लड़कियों ने स्वच्छ भारत, स्वच्छ शहर का नारा लगाते हुए प्रभात फेरी किया ।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने इस अवसर पर कहा कि कहा की हम सभी को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए केवल हर एक व्यक्ति अगर अपने घर और घर के अगल-बगल को स्वच्छ रखें तो हमारा वातावरण भी स्वच्छ रहेगा। जिसके कारण हमारी मानसिकता भी स्वस्थ रहेगी हम सभी का ध्यान कभी गलत कार्यों पर नही जायेगा। इसलिए अपने शहर को स्वच्छ रखें। स्वच्छता मिशन के अवसर पर सचिव ने कहा कि हम लोग अगर अपने घर के साथ-साथ अपने घर के अगल-बगल मोहल्ले ,मुख्य सड़कों पर थोड़ी सी सफाई पर ध्यान दें तो हम सब स्वच्छता के साथ-साथ हम लोगों का अपना स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। समाज में रहने वाले लोगों के भी स्वभाव तथा मानसिकता पर भी इसका असर पड़ेगा ।
न्याय सदन से स्वच्छता अभियान प्रारंभ करते हुए जिला जज के साथ परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार सुशील कुमार त्रिपाठी रघुवंश नारायण राजेश कुमार त्रिपाठी सुधीर सिंहा सुरेश कुमार श्रीवास्तव प्रभात कुमार श्रीवास्तव अतुल वीर सिंह सत्य प्रकाश संजीत कुमार राय सहित मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी एस डी जे एम प्रमोद कुमार शर्मा अपर मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी धर्मेंद्र कुमार पांडे अनुपमा सहित सभी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सभी न्यायिक दंडाधिकारी अधिकारी पदाधिकारी ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया साथ ही व्यवहार न्यायालय के एवं न्याय सदन के सभी कर्मचारी सहित कोर्ट मैनेजर ने भी स्वच्छता अभियान में भाग लिया।
Comments are closed.