जमुई: महादलित टोले में शराब के धंधे का पंच ने किया विरोध, लाठी एवं ईंट से मारकर बुजुर्ग पंच का किया हत्या..
बिहार न्यूज़ लाईव जमुई डेस्क: जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडरा गांव में शराब बनाने एवं बेचने का बिरोध करने पर एक 55 वर्षीय बुजुर्ग पंच की लाठी डंडे और ईट के प्रहार से हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।
बुजुर्ग पंच किस्टो सिंह गांव स्थित महादलित टोला समीप गुमटी चलाया करते थे। वहीं ग्रामीण सह बेला पंचायत के उपमुखिया आशुतोष सिंह उर्फ बमबम ने घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि दिन रविवार की शाम मैं एवं पंच किस्टों सिंह भंडरा गांव स्थित मुसहरी टोला में देसी महुआ शराब बनाने एवं बेचने की जानकारी मिलने पर हम लोगों ने चंदन मांझी पिता भोली मांझी को शराब बनाने एवं बेचने को मना किया तो सर आपके धंधे में सन्नलिप्त लोग बात बाती एवं लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो गए।
आगे उन्होंने बताया कि मैंने किस्टो सिंह को लेकर अपने-अपने घर वापस चले गए।अहले सुबह जब किस्टो सिंह अपनी गुमटी खोलने गए तभी चंदन मांझी एवं अन्य लोगों ने उन पर लाठी डंडे से एवं ईंट से हमला कर दिया। जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।मृतक बुजुर्ग की पहचान भंडरा गांव निवासी 55 वर्षीय बर्तमान पंच क्रिस्टो सिंह के रूप में हुई है। बताया जाता है की पिटाई के दौरान ही बुजुर्ग की मौत घटनास्थल पर हो गई थी।
इस मामले में मृतक बुजुर्ग क्रिस्टो सिंह के पुत्र गुरदेव सिंह ने बताया कि रविवार की शाम गांव में पंच क्रिस्टो सिंह एवं बेला पंचायत उप मुखिया आशुतोष सिंह उर्फ बम बम सिंह चंदन मांझी को गांव में शराब बेचने से मना करने के लिए उसके घर गया था। वही दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। पहले सुबह जब वह अपने दुकान खोलने महादलीत टोल गए। इसी दौरान पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर चंदन मांझी और उसके साथ अन्य लोंगो ने मिलकर लाठी डंडे और ईट से हमला कर दिया। हमले में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही खैरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस द्वारा शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया।
पंच की हत्या करने के बाद गांव से चंदन मांझी और उसका परिवार फरार बताया जा रहा है।वही इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि भंडरा गांव में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग क्रिस्टो सिंह की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। प्राथमिक छानबीन में पता चला है कि कर्मा त्यौहार के दौरान बांस गड़ने को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी, जिसमें आरोपी चंदन मांझी और उसके पिता भोली मांझी द्वारा ईट से क्रिस्टो सिंह पर प्रहार किया गया था।
ईट से चोट लगने की वजह से क्रिस्टो सिंह की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।परिजनों के आरोप को देखते हुए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।मिली जानकारी अनुसार वहीं इस घटना में शामिल भोली मांझी को पुलिस ने खदेड़कर गिरफ्तार लिया है।
Comments are closed.