बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: जलालपुर| पूर्णिया में आयोजित 15वीं स्टेट प्रतियोगिता में सारण की मंजू कुमारी ने 20 किलोमीटर प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर सारण वासियों को गौरवान्वित किया है|
इस आशय की जानकारी देते हुए सारण साइक्लिंग एसोशिएशन के सचिव व जलालपुर हाई स्कूल के खेल शिक्षक प्रभातेष पांडेय ने बताया कि पूर्णिया में बिहार साइक्लिंग एसोशिएशन की स्टेट प्रतियोगिता मे सोमवार को संपन्न प्रतियोगिता में सारण की मंजू कुमारी पिता हरेंद्र सिंह ग्राम धोबवल काकन टोला को 20 किलोमीटर प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ| वही उसे मास स्टार्ट प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल मिला है|
उन्होंने बताया कि साइकिल के अभाव में मास स्टार्ट प्रतियोगिता में उसे ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. बताते चलें कि मंजू कुमारी साइक्लिंग के नेशनल में गोल्ड मेडल जीतने वाली सुहानी की बड़ी बहन है|उन्होंने बताया कि मंजू कुमारी जलालपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में अपनी साइक्लिंग करियर की शुरुआत की है|वह सारण साइक्लिंग एसोशिएशन की प्रतियोगिता मे क ई बार विजेता रही है|
Comments are closed.