बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह बेगुसराय जिला के नावकोठी प्रखंड के रजाकपुर पंचायत में 02.अक्तूबर 2023 को गांधी जयंती के अवसर पर करीब 500 किसानों के बीच शेयर सर्टिफिकेट का वितरण किया।
बता दें कि फार्मर्स प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन अंतर्गत रूपम फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, रजाकपुर द्वारा आज किसानों का एक कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसका विधिवत उद्घाटन जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,उप प्रमुख नंदकिशोर पासवान,मुखिया श्वेता भारती,पैक्स अध्यक्ष अंजू कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित कर कियाकार्यक्रम की अध्यक्षता कंपनी के डायरेक्टर सुनीता कुमारी ने किया जबकि संचालन सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि वर्तमान में किसानों की माली हालत है जिसे सुधार करना आवश्यक है।
अतःकंपनी द्वारा किसानों को अनुदानित दर पर उत्तम क्वालिटी का खाद, बीज,पेस्टीसाइड उपलब्ध करायी जाए तथा उनके उत्पाद को उचित मार्केटिंग की व्यवस्था मुहैया करायें ताकि किसानों की आय बढ़ सके।साथ हीं समय समय पर किसानों के हितार्थ प्रशिक्षण की भी व्यवस्था होनी चाहिए ताकि किसान फसल के पैदावार के प्रति जागरूक हो सकें।साथ ही उन्नत पैदावार कर देश के प्रगति में अपना योगदान दे सकें।
किसानों को संबोधित करते हुए डॉक्टर लाल बाबू ने कहा कि एफ पी ओ द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम किसानों के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने किसानों को मिट्टी जांच कराने तथा सूक्ष्म पोषक तत्वों का ध्यान रखने की सलाह दिया।साथ ही खेतों में डोयल क्रॉप लगाने और फसल चक्र मेंटेन करने की बात किसानों से कही ताकि मिट्टी में उर्वरा क्षमता बनी रहे और उन्नत पैदावार होता रहे।
मौके पर महेंद्र प्रसाद वर्मा,मंटून वर्मा,रेखा कुमारी,रिंकू देवी,विजय कुमार यादव,दिलीप कुमार राम,शंभू प्रसाद राय,नितेश कुमार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Comments are closed.