समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड के चिमनी चौक प्रमिला ट्रेडर्स एंड हार्डवेयर स्टोर के प्रांगण में डुराटन सीमेंट के अधिकारियों ने राजमिस्त्री को किया सम्मानित,भवन निर्माण का दिया प्रशिक्षण….
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड अंतर्गत चिमनी चौक प्रमिला ट्रेडर्स एंड हार्डवेयर स्टोर के प्रांगण में आज डूराटन सीमेंट के तकनीकी मैनेजर अरविंद कुमार दुबे ने बेहतर भवन निर्माण को लेकर उपस्थित राजमिस्त्री व ठेकेदारों को प्रशिक्षण दिया।जिसमें उन्होंने बारीकी से भवन निर्माण के प्रोसेस को बताया।
जिसमें छड़ का रख रखाव,जगह जगह पर उपयोगितानुसार कितना एम एम, छड़ बांधने का तरीका,छड़ के बाहर से ढलाई की मात्रा,छड़ की संख्या,छत ढलाई से पूर्व सड़िया की मात्रा,उचित दूरी व सडिया बिनने का तरीका को बताया।इस दौरान उन्होंने उपस्थित मजदूर एवं ठेकेदारों को प्रशिक्षण देते हुए डूराटन सीमेंट के बारे में जानकारी दिया।
वही उन्होंने बताया कि आज अल्प समय में डूराटन सीमेंट लोगों के बीच काफी लोकप्रिय सीमेंट बन गई है।डूराटन सीमेंट अन्य सभी कंपनी से काफी आगे निकल चुकी है।कार्यक्रम की शुरुआत आये हुए अतिथि को सॉल देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर डूराटन सीमेंट के अधिकृत विक्रेता प्रमिला ट्रेडर्स इलमासनगर चिमनी चौक प्रो चंदन कुमार व आर्थोराइज रिटेलर शिवांसी इंटर प्राइजेज खतुआहा ने अपना विचार लोगों के बीच शेयर किया।चंदन कुमार ने कहा कि डूराटन सीमेंट लगातार मजबूती के साथ लोगों का पसंदीदा सीमेंट बनती जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस सीमेंट की गुणवत्ता भवन निर्माण के लिए बेहतर साबित हो रही है।प्रशिक्षण उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित करीब दो दर्जन से अधिक राजमिस्त्री को सॉल बैग देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर जदयू नेता सह मुखिया प्रवीण कुमार सिंह,मंसूर खान,महेश कुमार,धनंजय झा,मोहम्मद जाहिद खान,सुजीत कुमार सिंह,रंजय कुमार,प्रेम राम बिट्टू सिंह,शिवम कुमार,अमित सिंह,राज मिस्त्री रमेश सहनी,मुस्तफा अंसारी,बैजनाथ सिंह,मोहम्मद अलीम अंसारी,रामनाथ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments are closed.