बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क अकबरनगर: पुत्रों की सलामती के लिए जीवित्पुत्रिका व्रत गुरुवार से नहाए खाए के साथ शुरू हो जाएगा। माताएं अपने पुत्र की सलामती एवं सुख समृद्धि की कामना के लिए गुरुवार को नहाय खाय एवं शुक्रवार को निर्जला व्रत रखेगी। जितिया पर्व को लेकर बुधवार को बाजारों की रौनक लगातार हो रही बारिश से घट गई। इस वजह से सब्जी के विक्रेताओं में मायूसी छायी रही। दुकानदारों ने बताया कि जितिया पर्व को लेकर सब्जी की अच्छी खासी बिक्री होती। लेकिन लगातार हो रही बारिश से बाजारों में नाम मात्र ग्राहक पहुंचे।
दुकानदारों ने बताया कि जितिया पर्व को लेकर झिगली की अच्छी खासी मांग रहती है। इस पर्व पर झिगली का विशेष महत्व रहने से दामों में तेजी रहती है। जिस वजह से झिगली के साथ साथ अच्छी खासी तरह-तरह के सब्जियों को बेचने के लिए बाजार लाया था। लेकिन बारिश की वजह से सब कुछ चौपट हो गया। दुकानदारों ने बताया कि यदि गुरुवार को सुबह मौसम ठीक-ठाक रहा तो सब्जी के बिक्री होगी।
Comments are closed.