भागलपुर: डीएम ने तकनीकी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा कर दिये दिशा निदेश…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तकनीकी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिए गए।

 

आर.डबलू.डी. द्वारा संचालित योजनाओं की वर्तमान स्थिति समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि 11 योजनाओं में कार्य प्रारंभ हुआ है, जो संधारण से संबंधित है एवम यथाशीघ्र पूर्ण होना संभावित है। भवन निर्माण विभाग द्वारा संचालित योजना समीक्षा के क्रम में संबंधित विभाग के अभियंता द्वारा जानकारी दी गई कि 04 छात्रावास का टेंडर कार्य पूर्ण हो चुका है। कार्यशीघ्र प्रारंभ हो इस हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। भवन निर्माण विभाग के अभियंता द्वारा जानकारी दी गई कि सुलतानगंज में निर्माणाधीन परिसदन भवन के प्रथम तल का कार्य पूर्ण हो गया है एवं द्वितीय तल का कार्य प्रगति पर है। स्मार्ट सिटी अन्तर्गत संचालित योजना समीक्षा के क्रम में निदेश दिया गया कि मल्टीलेवल कार पार्किंग को दशहरा से पूर्व प्रारंभ कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाय। जानकारी दी गई कि बरारी रिभरफ्रंट का लगभग तीन चौथाई कार्य पूर्ण हो चुका है। निदेश दिया गया कि शेष कार्य अविलम्ब पूर्ण किया जाय।

- Sponsored Ads-

 

वर्णित स्थल पर प्रकाश की समुचित  व्यवस्था की जाय। चैंजिंग रूम के अलावे सौंदर्यीकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाय। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा संचालित योजना समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई के दो स्थलों पर सामुदायिक भवन सह वर्कशेड निर्माण हेतु निविदा किया जा चुका है। निदेश दिया गया कि महादलित टोलों में सामुदायिक भवन सह वर्कशेड के निर्माण हेतु और स्थल चिन्हित किया जाय।जानकारी दी गई कि 26 स्थलों पर पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया में है।

 

निदेश दिया गया कि शेष 56 स्थलों पर पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई यथाशीघ्र प्रारंभ की जाय। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पूर्व,पश्चिम को संचालित योजनाओं के नियमित पर्यवेक्षण,प्राप्त शिकायतों के त्वरित निवारण एवं वर्णित विभाग से संबंधित संचालित सभी योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article