अजमेर: पुष्कर घाटी में डम्पर ने युवकों लिया चपेट में  दो युवकों की मृत्यु व एक घायल….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

* घायल को इलाज हेतु किया जयपुर रेफर

 बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर घाटी में डंपर ने ली दो की जान एक गंभीर रूप से घायल हो गया है । घायल को जयपुर रैफर किया । कुछ लोग अवैध रूप से बजरी का कारोबार कर रहे हैं ।डंपर से आए दिन इस प्रकार के हादसे की घटना होती रही है । लेकिन फिर भी यहअवैध रूप से बजरी का कारोबार चालू है ।जिसकी वजह से डंपर ने दो घरों के चिराग तो बुझा दिए। डम्पर अजमेर से आ रहा था और अनियंत्रित होकर पलट गया ।

- Sponsored Ads-

ज्ञातव्य है कि यह अवैध बजरी के भरें डम्पर, ट्रैक्टर पुलिस के सामने से निकल रहे हैं । सभी मूक दर्शक बने हैं । कोई भी कुछ नहीं कर पा रहा है । धड़ल्ले से चल रहे भारी वाहनों की रोकथाम कोई राजनेता भी नहीं कर सका है ।जबकि भारी वाहनों का पुष्कर में आवाजाही बिलकुल मना है ।बताया जाता है कि तीनों युवक अजमेर निवासी,नर्सिंग स्टूडेंट है, जो तृतीय वर्ष के छात्र थे । यह घटना पुष्कर घाटी के चमत्कारी हनुमान मंदिर की बताई गई है । जो पुष्कर थाना क्षेत्र की बताई गई हैं ।

 

घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही हैं । समाचार लिखे जाने तक जयपुर रेफर किये घायल छात्र की हालत नाज़ुक है । मिली जानकारी के अनुसार तीनों छात्र पुष्कर में जन्म दिन की पार्टी करके अजमेर अपने घर जा रहे थे ।हालाँकि घटना के तुरंत बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई । पुलिस ने तीनों को एम्बुलेंस के ज़रिए तुरंत अजमेर जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय पहुँचाया । डम्पर चालक मौक़े से फ़रार हो गया ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article