भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव।इंदिरा के आपातकाल के खिलाफ आंदोलन करने वाले लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 44 वीं पुण्यतिथि पर भाजपा ने रविवार को सदर अस्पताल स्थित जेपी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किया।जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्र के प्रति उनकी अप्रतिम निष्ठा व समर्पण भाव सदैव स्मरणीय रहेगा
उनके स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिगत होकर आंदोलन को चलाने से लेकर कांग्रेस सरकार द्वारा देश में लगाए गए आपातकाल के खिलाफ और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संपूर्ण क्रांति के माध्यम से देश का नेतृत्व करने तक के सफर को याद किया ।
जयप्रकाश नारायण का जो सपना था आज उसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे है। आज मोदी के नेतृत्व में भ्रस्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है।पूर्व जिला अध्यक्ष नभय चौधरी ने कहा की स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान, लोकतंत्र की रक्षा के लिए आपातकाल के विरुद्ध उनका सम्पूर्ण क्रांति का विचार हर देशवासी के लिए सदैव एक प्रेरणा का केंद्र रहेगा।उनके क्रांतिकारी विचार सदैव हमें लोकतान्त्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
पूर्व जिला अध्यक्ष अभय वर्मन ने कहा की आपातकाल के समय में जन संघर्ष का नेतृत्व करके उन्होंने लोकतंत्र को पुनः स्थापित करनें में प्रमुख भूमिका निभायी थी।उनके क्रांतिकारी विचार सदैव हमें लोकतान्त्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार सिंह, बंटी यादव, आलोक सिंह बंटू, रोशन सिंह, योगेश पांडेय, राजेश टंडन, जिला मिडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, प्रकाश साह, प्रदीप जैन, चंदन ठाकुर,रितेश घोष, सुधीर भगत,सोमनाथ शर्मा, नंदकिशोर हरि उर्फ़ फजलू,संगीता शर्मा, लक्ष्मी साह,स्वेता सिंह,मनीष यादव,प्रेमलता मिश्रा,सिद्धार्थ सिंह सोलंकी,अमन सिंह ,अनुज साह, मनीष कश्यप,अवध राय, अरबिंद गुप्ता, समृत स्वस्वत, चंदन यादव आदि कार्यकर्ता ने पुष्पांजलि अर्पित किया।
Comments are closed.