अजमेर: पुष्कर पत्रकार कालोनी में वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय नाथूराम शर्मा स्मृति सामुदायिक भवन की रखी आधारशिला…
*शर्मा की स्मृति में बनने वाला यह भवन सदैव हमे उनकी याद दिलाता रहेगा -राठौड़
*शर्मा युवा पत्रकारों के लिये मार्गदर्शक – रावत
बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर के वरिष्ठ पत्रकार स्व. नाथूराम शर्मा की स्मृति में आज नगर पालिका की ओर से पत्रकार कॉलोनी में बनने वाले सामुदायिक भवन की आज वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आधारशिला रखी गयी ।
शिलान्यास समारोह में आरटीडीसी चेयरमेन धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ ,विधायक सुरेशसिंह रावत, के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।पूजा अर्चना पंडित कमलनयन दाधीच के आचार्यत्व में सम्पन्न हुई ।
नगरपालिका के ईओं डा० बनवारीलाल मीणा ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार स्व. नाथूराम शर्मा सामुदायिक भवन के निर्माण का शिलान्यास आज सम्पन्न हुआ।आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि शर्मा की स्मृति में बनने वाला यह भवन सदैव हमे उनकी याद दिलाता रहेगा ।विधायक रावत ने कहा कि शर्मा युवा पत्रकारों के लिये मार्गदर्शक थे ।प्रेस क्लब की और से सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। ईओं मीणा के अनुसार पुष्कर प्रेस क्लब की मांग पर पत्रकार कॉलोनी में स्व. नाथूराम शर्मा की स्मृति में एक सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य एवं नामकरण कराया गया। इसके लिए एक चल प्रस्ताव के माध्यम से सभी पार्षदों ने एकमत से स्व. शर्मा के नाम पर पत्रकार कॉलोनी में सामुदायिक भवन बनाने का निर्णय लिया ।
इस दौरान मुख्य अतिथि आरटीडीसी अध्य्क्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ,विधायक सुरेश सिंह रावत, जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह मझेवला ,पूर्व प्रधान अशोक सिंह रावत ,पूर्व पालिका अध्यक्ष दामोदर शर्मा, मंजू कुर्डिया,रामसखा आश्रम के महंत नंदशरण दास, संत धीरज राम रामस्नेही, पंडित कैलाश नाथ दाधीच,प्रेस क्लब संयोजक भीकम शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय नाथूराम शर्मा के पुत्रगण संदीप पाराशर, जितेंद्र पाराशर ,नितिन पाराशर ,योगेश पाराशर ,पार्षद टीकम शर्मा ,रवि बाबा लक्ष्मी देवी पाराशर ,शंभू चौहान , धीरज जादम ,धर्मेंद्र नागौरा ,रोहन बाकोलिया ,मुकेश कुमावत ,कैलाश सृष्टि ,सम्रता पाराशर ,उमादग्दी ,शंभू चौहान ,राजकुमार पाराशर ,अरविंद सरवाडिया ,दिवाकर सरवाडिया, सविता पाराशर ,संतोष मुखिया ,अरुण बाबू पाराशर, भाजपा नेता मुकेश जाखेटिया ,दिनेश जांगिड़ ,चंद्रशेखर पाराशर, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर ,लाला भाई उर्फ कांतिभोम्या ,गोविंद पाराशर, बाबूलालदग्दी भुवेंशवर पाठक, अखिलेश पाराशर ,लाल चंद खत्री ,भागचंददग्दी , कांग्रेस प्रवक्ता शरद वैष्णव , भाजपा नेता महेंद्र सिंह रावत सहित अनेक पार्षद,जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, मौजूद रहे । सभी का प्रेस क्लब के संयोजक भीकम शर्मा ,अध्यक्ष अनिल शर्मा ,राकेश भट्ट ,सीताराम पंडित , दिनेश पाराशर ,अनिल सर ,नितिन पाराशर ,भवानी शंकर उपाध्याय , खुमेश राजगुरु ,एस एन गर्ग , लोकेश वैष्णव उर्फ़ टोनी ,अभिषेक शर्मा ,राकेश शर्मा ,रमेश कुमावत ,अजय सिसोदिया ,दिलीप नागौरा , फूलचंद,शीतल भट्ट , मीनाक्षी पाराशर आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन नेहरू पंडित ने किया।
Comments are closed.