अररिया: भरगामा अंचल के राजस्व कर्मचारी पर 5 हजार रुपये ऐंठ लिये जाने एवं 25 हजार रूपये डिमांड करने का लगाया आरोप,डीसीएलआर को दिया आवेदन…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह /अररिया। जिले के भरगामा अंचल में रिश्वतखोरी चरम पर है। ये हम नहीं कहते हैं। ऐसा एक पीड़ित का कहना है। आपको बता दें कि यह ताजा मामला भरगामा अंचल में पदस्थापित सिमरबनी पंचायत के राजस्व कर्मचारी गौतम पासवान से जुड़ा हुआ है। अब आपको मामला विस्तार से बता दें कि शंकरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 09 निवासी रामप्रसाद राम पिता स्वर्गीय नंदू राम ने 17 अगस्त 2023 को भरगामा सीओ को जमाबंदी संधारण के लिए एक लिखित आवेदन दिया था।

 

जबकि पीड़ित का कहना है,कि सीओ द्वारा इस आवेदन के आलोक में कोई जांच-पड़ताल नहीं किया गया। और उनका समस्या का कोई हल भी नहीं किया गया। जिसके बाद पीड़ित ने 10 अक्टूबर 2023 को फारबिसगंज डीसीएलआर को एक लिखित आवेदन के माध्यम से पूरी समस्या से अवगत कराया है। उन्होंने आवेदन में लिखा है,कि निम्न वर्णित जमीन मेरे पिता स्वर्गीय नंदू राम को बिहार सरकार के द्वारा बंदोबस्ती से प्राप्त हुआ है। उन्होंने अपने लिखित आवेदन में जमीन का विवरण: मौजा सिमरबनी खाता 634 खेसरा 3303 रकवा 100 डिसमिल इस प्रकार बताया है।

- Sponsored Ads-

 

आगे उनका कहना है,कि उक्त जमीन का मेरे पिता के नाम भूबंदोबस्ती वाद संख्या 12/72-73 के द्वारा प्राप्त है। जिसका जमाबंदी संख्या 874 है। जिसका मुझे वर्ष 2007 तक लगान रसीद भी प्राप्त है। परंतु जमाबंदी नष्ट होने के कारण फिलहाल लगान रसीद नहीं कट रहा है। आगे उनका कहना है,कि 2009 से मैं कई बार लगान रसीद कटवाने हेतु सिमरबनी के राजस्व कर्मचारी से मिला। लेकिन उन्होंने मुझे टहलाते रहा। जबकि आवेदन में आगे लिखा गया है,कि छह,सात माह पूर्व उन्होंने जमीन का परिमार्जन हेतु ऑनलाइन कर सिमरबनी के राजस्व कर्मचारी गौतम कुमार पासवान से मिला तो वे पांच हजार रूपया के साथ ऑनलाइन का एक छाया प्रति ले लिया। और कहा कि जाओ एक महीना के बाद आना तुम्हारा जमीन नेट पर अपलोड हो जायेगा।

 

और लगान रसीद भी तुमको काट कर दे देंगे। लेकिन जब मैं फिर एक महीने के बाद उनसे मिला तो उन्होंने हमसे पच्चीस हजार रूपये की मांग किया। जिस पर मैंने कहा कि मैं तो पहले हीं आपको पांच हजार रूपये दे दिया हूं। अब मैं आपको कहां से रुपया लाकर दूंगा। जबकि उनके लिखित आवेदन के अनुसार इस बात से कर्मचारी गौतम पासवान उनसे नाराज हो गए और उन्हें गाली-गलौज देते हुए कहा गया,कि जो पैसा तुम दिए थे। वह हम ऊपर वाले साहब को दे दिए हैं। अगर पैसा तुम्हारे पास नहीं है,तो जमीन को भूल जाओ।

 

जबकि इस आरोप को शिवानंद राम,सुकनी देवी आदि ने भी सत्य बताया। जबकि इस पूरे मामले पर सिमरबनी के राजस्व कर्मचारी गौतम कुमार पासवान से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मेरे ऊपर गलत आरोप लगाया जा रहा है। जबकि ऐसा कोई बात नहीं है। हालांकि इस संबंध में फारबिसगंज डीसीएलआर अंकिता सिंह ने बताया कि पूरे मामले का जल्द हीं जांच कर लिया जायेगा। अगर आरोप सही पाया गया तो दोषी को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article