बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह / अररिया। जिले के भरगामा प्रखंड अंतर्गत सिमरबनी पंचायत के वार्ड 08 स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप एक स्वास्थ्य भवन का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। जबकि स्थानीय ग्रामीणों ने घटिया सामग्री के साथ तीसरे दर्जे का ईंट एवं लोकल उजला बालू प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए इस मामले का जिलाधिकारी से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है,कि सीमेंट भी मानक के अनुरूप नहीं लगाया जा रहा है। मिट्टी युक्त गिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है। एवं भवन निर्माण में लोकल उजला बालू सहित घटिया सामग्री से कार्य किया जा रहा है।
जिससे तेज आंधी में भवन गिरने की आशंका है। आपको बता दें कि स्थानीय ग्रामीण हरिकिशोर यादव,ब्रह्मदेव मंडल,संजीव यादव,रामानंद यादव आदि दर्जनों लोगों का आरोप है,कि निर्माणाधीन अस्पताल में घटिया सामग्री का उपयोग किए जाने का शिकायत नरपतगंज के वर्तमान विधायक जयप्रकाश यादव से भी किया गया। परंतु उनके निरीक्षण के बाद भी धड़ल्ले से घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। हालांकि इस संबंध में विधायक जयप्रकाश यादव ने बताया कि अगर इस तरीके का मामला है। तो ठेकेदार को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा।
उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए मेरे द्वारा विभाग को लिखा जायेगा। जबकि क्षेत्र संख्या 07 की जिला परिषद सदस्या किरण देवी ने बताया कि मैं सख्त लहजे में ठेकेदार को कई बार मना की हूं,कि इस अस्पताल निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग ना करें। फिर भी ठेकेदार मानने को तैयार नहीं हो रहें हैं। और निरंतर तेज गति से घटिया ईंट,लोकल उजला बालू एवं घटिया सीमेंट आदि का प्रयोग कर रहे हैं। और मानक के अनुरूप काम नहीं कर रहे हैं। फिर भी इस ओर विभाग का कोई ध्यान नहीं है। जिस कारण ठेकेदार मनमाने ढंग से अस्पताल निर्माण कर रहे हैं। और विभाग को करोड़ों का चुना लगा रहें हैं।
आपको बता दें कि,जिस स्वास्थ्य भवन का निर्माण हो रहा है। उस जगह पर निर्माधीन भवन से संबंधित किसी प्रकार का कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। उन्होंने पूरे मामले का डीएम से जांच करने का आग्रह किया है। जबकि इस संबंध में फारबिसगंज एसडीओ रोजी कुमारी ने जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है।
Comments are closed.