बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह। अररिया। जिले के भरगामा प्रखंड स्थित सिमरबनी पंचायत में कथित रुप से नियम कानून को ताक पर रखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप एक स्वास्थ्य भवन का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है,कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य में ठिकेदार द्वारा धड़ल्ले से उजला बालू,लोकल सीमेंट,तीन नम्बर का ईंट प्रयोग किया जा रहा है।
निर्माण कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल किये जाने से अस्पताल की दिवार कभी भी गिर सकता है। और कभी भी बड़ी अनहोनी घटना घटित हो सकती है। जबकि स्थानीय ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केन्द्र में घटिया सामग्री इस्तेमाल किये जाने के मद्देनजर जिलाधिकारी से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है,कि सीमेंट भी मानक के अनुरूप नहीं लगाया जा रहा है। मिट्टी युक्त गिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है। एवं भवन निर्माण में लोकल उजला बालू सहित घटिया सामग्री से कार्य किया जा रहा है।
जिससे तेज आंधी में भवन गिरने की आशंका है। आपको बता दें कि स्थानीय ग्रामीण हरिकिशोर यादव,ब्रह्मदेव मंडल,संजीव यादव,रामानंद यादव आदि दर्जनों लोगों का आरोप है,कि निर्माणाधीन अस्पताल में घटिया सामग्री का उपयोग किए जाने का शिकायत नरपतगंज के वर्तमान विधायक जयप्रकाश यादव से भी किया गया। परंतु उनके निरीक्षण के बाद भी धड़ल्ले से घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। जबकि इस संबंध में डीएम इनायत खान ने निर्माणाधीन अस्पताल की जांच करवाने की बात कही है।
Comments are closed.