बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: संवाददाता अंकित सिंह। / रानीगंज। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में कथित रुप से विभागीय अधिकारी,कर्मी एवं सरकारी चावल माफिया के मिलीभगत से एमडीएम,पीडीएस, आईसीडीएस मद का सरकारी चावल कालाबाजारी किये जाने का खेल बदस्तूर जारी है। बताया जा रहा है,कि रानीगंज प्रखंड क्षेत्र स्थित जामुनघाट के विभिन्न गोदाम से दिन-दहाड़े ट्रक,पिअकप आदि वाहन लगाकर एमडीएम,पीडीएस,आईसीडीएस का हर रोज हजारों क्विंटल चावल का कालाबाजारी किया जाता है। ग्रामीणों का आरोप है,
कि जामुन घाट स्थित गोदाम पर सरकारी चावल लोड होने की सूचना विभागीय अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन को दिया जाता है। मगर विभागीय अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन विभिन्न बहाना बनाकर अनसुनी कर देती है। जबकि सरकारी चावल कालाबाजारी में संलिप्त चावल माफिया कहते हैं,वरीय अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन को प्रत्येक माह कमीशन के तौर पर मोटी रकम दिया जाता है। उसके बाद हीं सरकारी चावल का कालाबाजारी का खेल चलता है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बीते बुधवार के देर संध्या को रानीगंज जामुनधाट निवासी देवनारायण यादव के बगुलाहा नहर के समीप गोदाम से बिना नम्बर के पिअकप गाड़ी पर सरकारी चावल लोड होने की सूचना रानीगंज थाना पुलिस एवं रानीगंज एमओ व अररिया एसडीओ को दिया गया।
लेकिन चावल माफिया घंटों बिना नम्बर की पिअकप गाड़ी पर सरकारी चावल लोड करता रहा। सूचना के बाबजुद वरीय अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन गोदाम पर नहीं पहुंच सकी। जबकि बताया जा रहा अवैध चावल लोड होने को लेकर पुछे जाने पर पीअकप चालक ने बताया लोड हो रही सरकारी चावल बैलसरा निवासी राहुल यादव का है। और उन्हें कोई कुछ नहीं कर सकता है। सम्बन्धित अधिकारी पुलिस प्रशासन को पहले हीं मोटी रकम देकर मैनैज किया जा चुका है।
मैनैज करने के बाद हीं विभिन्न मद के सरकारी चावल कालाबाजारी किया जाता है। और प्रत्येक दिन बेरोकटोक जामुन घाट स्थित गोदाम से सरकारी चावल लोड होकर बंगाल सप्लाई किया जाता है। इस अवैध चावल कालाबाजारी में सभी पदाधिकारी का कमीशन बंधा हुआ है। कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। लोगों का कहना है,कि आखिर कब तक चलती रहेगी सरकारी चावल के कालाबाजारी का खेल? चावल माफिया पर अवैध सरकारी चावल कालाबाजारी करने पर लगाम लगेगा या फिर कालाबाजारी का खेल चलता हीं रहेगा।
जैसी कई सवाल क्षेत्र के ग्रामीणों करते हैं। बहरहाल रानीगंज एमओ सुजीत कुमार बताते हैं,कि अतिशीघ्र सरकारी चावल कालाबाजारी कर रहे माफिया एवं गोदाम मालिक पर लगाम लगाया जाएगा। जबकि रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार कहते हैं,कि अवैध चावल माफिया पर पुलिस-प्रशासन की पैनी निगाह है। सरकारी चावल कालाबाजारी का सुराग मिलते हीं कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.