- बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा कार्यालय।
शहर में चला वाहन चेकिंग अभियान ट्रैफिक डीएसपी बसंती टुडू के नेतृत्व में शहर के थाना चौक पर लगभग 3 घंटे चला वाहन चेकिंग अभियान जिसमें दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए ट्रैफिक डीएसपी बसंती टुडू ने सभी सारण वासियों से अपील की और ये भी कहा कि दोपहिया वाहन पे बैठे दोनो यात्री भी अब लगाएंगे हेलमेट वही बता दें कि गुरुवार को जितने भी दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के पकड़े गए उन्हें जुर्माने के तौर पर उनसे हेलमेट खरीदवाया गया वहीं आज दर्जनों लोगों ने ऑन स्पॉट पुलिस के सामने हेलमेट खरीद कर अपना वाहन मुक्त कराया बता दें कि
इस तरह के चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को लेकर आम जनता में काफी खुशी है पकड़े गए लोगों ने कहा कि पुलिस की यह मुहिम बहुत ही अच्छी है पुलिस के इस मुहिम की सराहना करते हुए लोगों ने कहा कि यह आमजन के सुरक्षा के लिए ही पुलिस ने ऑन स्पॉट हेलमेट लोगों से खरीदवाया जा रहा है हालांकि आज बिना हेलमेट वाहन चालकों से जुर्माना राशि नहीं ली गई आज उन्हें जागरूकता के तौर पर सिर्फ ऑन स्पॉट हेलमेट खरीदने को कहा गया दर्जनों वाहन चालकों ने ऑन स्पॉट हेलमेट खरीदा हेलमेट।
वही पत्रकारों से बात करने के दौरान ट्रैफिक डीएसपी बसंती टुड्डू ने कहा कि अब ट्रैफिक नियमो के पालन के तहत इस तरह का अभियान ट्रैफिक पुलिस के द्वारा लगातार चलाया जाएगा शहर के विभिन्य जगहों में इस तरह के वाहन चेकिंग अभियान चलाकर लोगो को ट्रैफिक नियम के प्रति लोगो को जागरूक किया जाएगा।
Comments are closed.