आंगनबाड़ी सेविकाओं ने आइसीएस कार्यालय में ताला जड़ किया विरोध प्रदर्शन
फोटो : ताला जड़ विरोध प्रदर्शन करती सेविका/ सहायिका
बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: हसनपुरा (सीवान) प्रखंड के संबंधित सभी आंगनबाड़ी सेविका/सहायिकाओं ने शुक्रवार को 15 वें दिन अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर काफी उग्र दिखी। सेविका/सहायिकाओं ने आइसीडीएस कार्यालय हसनपुरा में ताला जड़ कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार विरोधी नारे लगाए। कहा कि हम सेविकाओं को शोषण करना बंद करो, हम फूल नही चिंगारी है.छह हजार में दम नहीं 25 हजार से कम नही.मानदेय नहीं वेतन चाहिए इत्यादि के नारे लगाए।
कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती, तब तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष विद्यावती कुशवाहा ने की। मौके पर बेबी कुमारी, कविता वर्मा,वीणा देवी, प्रियंका बैठा, कुतुबतारा,शीला देवी, विद्यावती देवी,इंदू देवी, शिवकुमारी देवी, रेणु कुमारी यादव, मीरा देवी,ममता देवी, आरती देवी,तबस्सुम खातून, रंभा देवी,उषा देवी, दुर्गावती देवी सहित सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका उपस्थित थीं।