#परिजनों का रो रो का बुरा हाल।
बिहार न्यूज़ लाइव सारण मढ़ौरा ग्रामीण
मढ़ौरा में एक निजी नर्सिंग होम की लापरवाही से प्रसव के दौरान एक महिला के मौत का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रूप राहीपुर निवासी सोनू कुमार ठाकुर की 21 वर्षीया पत्नी संजू कुमारी को प्रसव पीड़ा शुक्रवार को सुबह में शुरू हुई जिसे लेकर सोनू मढ़ौरा रेफरल अस्पताल पहुंचा जहां कई घंटे गुजरने के बाद उचित देखभाल के अभाव में सोनू अपनी पत्नी को लेकर मढ़ौरा के ओम सेवा सदन नामक नर्सिंग होम में दिन के करीब 11 बजे पहुंचे। जहां 4 बजे शाम को सोनू की पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया। जन्म के बाद जच्चा और बच्चा दोनों सही सलामत थे लेकिन रात के करीब 11 बजे जब अस्पताल के कंपाउंडर ने इंजेक्शन लगाया उसके 2 मिनट बाद ही महिला की हालत बिगड़ने लगी हालत को ज्यादा बिगड़ते देख डॉक्टर ने 15 मिनट के दौरान दो यूनिट ब्लड चढ़ा दिया
लेकिन तबियत में सुधार होने की जगह तबियत और बिगड़ती गई और 12 बजे रात को महिला की मृत्यु अस्पताल में ही हो गई। महिला की मौत का खबर जानकर डॉक्टर कंपाउंडर और अस्पताल के स्टाफ वहां से फरार हो गए इस मामले में मृत महिला के पति सोनू कुमार ठाकुर ने मढ़ौरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें नर्सिंग होम के डॉक्टर मृत्युंजय कुमार कंपाउंडर अभिमन्यु कुमार राय और आदिल खान को आरोपित करते हुए यह इल्जाम लगाया है की उसकी पत्नी की मौत इलाज के दौरान लापरवाही के कारण हो गई है।
समाचार प्रेषण तक पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। सोनू ठाकुर की मां बार-बार दूधमुहे बच्चे को गोद में लेकर रोते हुए कह रही थी। हे भगवान तुमने ऐसा क्यों किया अब इस बच्चे का क्या होगा कौन इसका पालन पोषण करेगा
इधर मौत की खबर सुनकर बेटी के ससुराल पहुंची मृतक संजू की मां भी दहाड़े मारकर रो रही थीं उनके करुण चीत्कार से ग्रामीण भी अपने आंसुओ को रोक नहीं पा रहे थे। पोस्टमार्टम के उपरांत शव का गांव के ही श्मशान में दाह संस्कार कर दिया गया।
Comments are closed.