भागलपुर: लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत जिला में चिन्हित 45 गंगा ग्रामों में से 31 गंगा ग्रामों में अपशिष्ट प्रसंक्रण इकाई का कार्य पूर्ण….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव। शनिवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में पर्यावरण संरक्षण हेतु किए जा रहे प्रयासों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।

 

बुडको द्वारा संचालित एसटीपी योजना की अद्यतन स्थिति समीक्षा क्रम में अवगत कराया गया की सुल्तानगंज,नवगछिया में उक्त का निर्माण कार्य पूर्ण है,जबकि भागलपुर में निर्माणधीन एवं शीघ्र पूर्ण होना संभावित है।कहलगांव में एसटीपी निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करने की प्रक्रिया प्रगति पर है।पर्यावरण संरक्षण हेतु किए जा रहे प्रयासों अंतर्गत जिला के सबौर,कहलगांव,गोपालपुर प्रखंडों में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई कार्यशील है।

- Sponsored Ads-

 

समीक्षा क्रम में आरडब्ल्यूडी को वर्णित इकाई से उत्पाद कार्य का निर्देश दिया गया है,जिसका उपयोग सड़क निर्माण क्रम में किया जाना प्रस्तावित है।लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत जिला में चिन्हित 45 गंगा ग्रामों में से 31 गंगा ग्रामों में अपशिष्ट प्रसंक्रण इकाई का कार्य पूर्ण है एवम शेष में प्रक्रियाधीन है।

 

एकल उपयोग प्लास्टिक प्रतिबंध के अनुपालन हेतु लगातार ठोस कारवाई की आवश्यकता पर बल दिया गया है।समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की आगामी पर्व त्योहार के अवसर पर प्रतिमा का विसर्जन कृत्रिम तालाब में की जाएगी,इस हेतु नगर निगम क्षेत्र,नगर निकाय क्षेत्र में आवश्यक कारवाई की जा रही है।बैठक में नगर आयुक्त,वन प्रमंडल पदाधिकारी,उप विकास आयुक्त सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article