बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क : अमनौर(सारण)शारदीय नवरात्रि को लेकर माँ दुर्गा पूजन हेतु कलश स्थापना के साथ पूजा अर्चना शुरू हुई। रविवार को जनता मेला अमनौर ठाकुरवाड़ी परिसर से गाजेेेबाजे के साथ माता रानी का जय जयकारा करते हुए सैकड़ों श्रद्धालु भक्त पूजा पदयात्रा किया। पदयात्रा पूजा स्थल से अमनौर बाजार होते हुए गोसी अमनौर के रास्ते धोबाही, गुना छपरा ,परशुराम गंडक नदी किनारे पहुंचे।
जहां आचार्य कृष्णा उपाध्याय ने मंत्रोउच्चारन के साथ गंगा पूजन कराया.इसके पश्चात गंगा की मिट्टी निकाली गई,तथा गंगा की पानी कलश में लेकर पूजा स्थल पहुंचे। पदयात्रा के दौरान सभी श्रद्धालु भक्त श्रद्धा पूर्वक माता रानी की जय,जय जगदम्बे,जय भवानी,शेरा वाली माता रानी का,जय जयकारा करते वातावरण को भक्तिमय कर रहे थे। इस दौरान मेला समिति के बरिष्ठ सदस्य विजय शर्मा ने कहा कि कलश स्थापना को लेकर जलभरी हेतु पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस बार मेला का आयोजन भब्यता के साथ होगी,इस मेले में माता रानी के दर्शन के लिए यहा लोग दूर दूर से आते है.
जो लोग श्रद्धा पूर्वक माता रानी को याद करते है उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। इस मौके मेला समिति के अध्यक्ष कुलदीप महासेठ, दिपक सोनी, संरक्षक विजय शर्मा, मानीकच़द जयसवाल, गोपाल जी, रमेश सोनी, प्रीतम गुप्ता, सोनल कुमार, उज्जवल कुमार, पंकज प्रसून, दिपक कुमार, , पिंटू तिवारी,कुणाल जयसवाल, राजकुमार जयसवाल ,रंजीत कुमार, बिरजू कुमार समेत सैकड़ो श्रद्धालु भक्त शामिल थे।
Comments are closed.