बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा)पुष्कर में फियोर दी लोटो विद्यालय में नगर पालिका चैयरमैन शिवस्वरुप महर्षि के साथ पंडित कैलाशनाथ दाधिच की प्रेरणा से भामाशाह अजमेर निवासी मुकेश मुलानी पत्नी सिमरन मुलानी ने दिवंगत माता पिता स्वर्गीय भगवान दास मुलानी श्रीमती लक्ष्मी देवी मुलानी की पुण्य स्मृति ठंडे पानी की मशीन फ्रीजर का शुभारंभ वैदिक मंत्र किया गया । इस मौके पर फियोरलोटो संस्था संस्था की संस्थापिका मारा सान्द्री ,संस्था अध्यक्ष दीपू महर्षि ,
पार्षद विष्णु सेन की मौजूद रहे ।
भामाशाह अजमेर निवासी मुकेश मुलानी पत्नी सिमरन मुलानी द्वारा लगाई गई ठंडे पानी की मशीन से फियर दी लोटो विद्यालय में पढ़ने वाली साढे 500 से ज्यादा बालिकाएं शीतल पेयजल उपयोग में लेगी ।
विद्यालय में भामाशाह द्वारा लगाये जाने पर पालिकाध्यक्ष शिवस्वरूप महर्षि ने भामाशाहों का आभार प्रकट किया।