अररिया: खुटहा बैजनाथपुर पंचायत सरकार भवन में जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन,लोगों ने दर्ज कराई शिकायतें
बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क वरीय संवाददाता अंकित सिंह। अररिया। जिले के भरगामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुटहा बैजनाथपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में सोमवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के सभी पदाधिकारी शामिल हुए। इस कार्यक्रम से जनता एवं अधिकारियों को एक दूसरे से रूबरु होने का मौका मिला। कार्यक्रम में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई। साथ हीं राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं से लोगों को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में अधिकारियों ने ग्रामीणों के बीच शिक्षा,स्वास्थ्य,ग्रामीण विकास,श्रम संसाधन,पंचायती राज,कृषि,सहकारिता,ऊर्जा,कल्याण,आईसीडीएस,ग्रामीण कार्य,उद्योग,आपूर्ति,पशु एवं मत्स्य संसाधन,पीएचईडी,आपदा प्रबंधन सहित विभिन्न विभागों के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी। और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में आमजनों से सुझाव एवं प्रतिक्रिया देने की अपील की। इस अवसर पर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीयों के समक्ष अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज कराई,शिकायतों के निस्तारण के लिए बीडीओ शशि भूषण सुमन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बीडीओ ने कार्यक्रम में दर्ज शिकायतों को संबंधित अधिकारीयों को गंभीरता से लेने एवं एक सप्ताह या 10 दिन के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर बीडीओ शशि भूषण सुमन के अलावे सीओ मनोज कुमार,बीसीओ जयशंकर झा,सीडीपीओ कुमारी स्नेहलता,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.संतोष कुमार,विद्युत विभाग के जेई अनुराग कुमार,पीएचईडी विभाग के जेई सकीम अहमद,प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार सिंह,कार्यपालक सहायक श्वेता कुमारी सहित समाजसेवी सीतांशु शेखर उर्फ पिंटू यादव,राजा मंडल एवं हजारों ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments are closed.