बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर डेस्क: उच्च रक्तचाप, मधुमेह, गर्भाशय के मुंह का कैंसर, माउथ कैंसर जैसे गैर संचारी रोग से बचाव को लेकर हाजी सुभान स्थित
जीएनएम स्कूल में सोमवार को एक दिवसीय गैर संचारी रोग का प्रशिक्षण हुआ. सभी प्रखंड से आए आशा मैनेजर, डाटा ऑपरेटर सहित अन्य कर्मियों को संबोधित करते हुए गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉक्टर के रंजन ने कहा
कि जल्द से जल्द मैपिंग पूरा कर कार्य को अंजाम दे. मालूम हो कि पहले स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा फैमिली फोल्डर, सीबैक जैसे महत्वपूर्ण प्रपत्र को भरती थी अब इस कार्य को वह ऑनलाइन एनसीडी
एप के माध्यम से डिजिटल रूप करेगी इसके लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान आईडी को लेकर मैपिंग का विशेष प्रशिक्षण दिया गया. आशा समुदाय का भ्रमण कर अपने क्षेत्र के लोगों का फैमिली फोल्डर और सीबैंक फॉम भरेगी जिसके अनुसार संबंधित क्षेत्र की एएनएम उस व्यक्ति का स्कैनिंग करेगी गैर संचारी रोग मिलने के पश्चात उसे तुरंत मेडिकल पदाधिकारी के पास रेफर करेगी इस प्रकार की गतिविधियों से लोगों में समय रहते समुचित इलाज किया जा सकता है.
बढ़ती बीमारी पर अंकुश लगाया जा सकता है. रिपोर्ट करेगी|
Comments are closed.