भागलपुर: भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि मंडल ने 14 जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ किया समीक्षात्मक बैठक।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के वरीय पदाधिकारियों द्वारा बिहार में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण संबंधी कार्यों की समीक्षा प्रारम्भ की गयी।

 

इस संबंध में भागलपुर एवं पटना में 38 जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी- -सह- जिला पदाधिकारी के साथ दो चरणों में समीक्षा बैठक आयोजित की जानी है। इस क्रम में सोमवार को भागलपुर समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में प्रथम चरण में पड़ने वाले कोशी, पूर्णियां भागलपुर एवं मुंगेर प्रमंडल के 14 जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधिमंडल के साथ किया गया।भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि मंडल के रूप में समीक्षा बैठक में वरीय उप निर्वाचन आयुक्त धमेन्द्र शर्मा, नितेश व्यास एवं उप निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार साहू उपस्थित रहे। इसके साथ ही बैठक में सुजीत कुमार मिश्रा, सचिव एवं नरेश कुमार, अवर सचिव भी सम्मिलित थे।

- Sponsored Ads-

 

समीक्षात्मक बैठक का प्रारम्भ श्री एच०आर० श्रीनिवास, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के स्वागत उदबोधन द्वारा किया गया। इसके उपरान्त भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बैठक को संबोधित किया एवं भारत निर्वाचन आयोग के अद्यतन निदेशों से अवगत कराया गया।प्रथम चरण में 14 जिलों यथा-भागलपुर, बाँका, मुंगेर, बेगूसराय जमुई, खगड़िया, लखीसराय शेखपुरा, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, अररिया एवं किशनगंज के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 तथा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में निर्वाचक सूची के विभिन्न बिन्दुओं पर अपना पीपीटी प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।

 

बैठक में निर्वाचक सूची को त्रुटिरहित करने हेतु निर्वाचकों का पंजीकरण करने, मृत निर्वाचकों का नाम मतदाता सूची से हटाने, निर्वाचक- जनसंख्या अनुपात मतदाता सूची में अपंजीकृत पीभीटीजी को पंजीकृत करने एवं सुधारने के संबंध में निदेश दिये गये।समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी को यह निदेशित किया गया कि सभी पात्र निर्वाचकों का नाम निर्वाचक सूची में पंजीकृत कराना सुनिश्चित कराया जाए। इसके साथ ही निर्वाचक सूची में लिंगानुपात 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ाने हेतु प्रकाश डाला गया।

 

इस निमित्त भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, उच्च शिक्षण संस्थानों, तकनीकी अध्ययन संस्थान यथा आई०टी०आई० आदि शैक्षणिक संस्थानों में विशेष कॅम्प आयोजित करने के निदेश दिये गये।
एफएलसी एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण तथा अन्य अवसरों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय दलों की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं निर्वाचक सूची से संबंधित आंकड़े समय-समय पर उपलब्ध कराने का भी निदेश दिया गया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article