पुष्कर में दो जगह हो रही हैं रामलीला
* कल शाम को कस्बे में निकलेगी भव्य राम बारात
*पहले दिन ही उमड़ा जनसैलाब
*आज ताड़का की होगी धमाका
बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर में दशहरा महोत्सव के उपलक्ष में रविवार से दो अलग-अलग जगह रामलीला शुरू हुई । यह रामलीलाएं नगरपालिका के सहयोग से श्री रामलीला समिति की ओर से ब्रह्म चौक व श्री ब्रहम पुष्कर सेवा संघ की ओर से वराह घाट चौक पर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।
ब्रह्म चोक में आयोजित रामलीला के पहले दिन शिव पार्वती संवाद ,इंद्र सिहासन ढोलना ,विष्णु मिलन ,मनु सतरुपा तप सहित रावण -कुंभकरण ,विभीषण तपस्या का मंचन किया गया।ब्रह्म चोक में स्थानीय कलाकारों द्वारा शानदार रामलीला का मंचन शानदार रहा हे पहले दिन ही काफी संख्या में रामलीला देखने के लिए लोगो की भीड़ देखने को मिली।वही आज रात्रि रामलीला में ताड़का की धमाका होगा । मंगलवार को शाम को गाजे बाजे के साथ कस्बे में भव्य राम बारात निकाली जाएगी ।जिसका लोग जगह-जगह भव्य स्वागत करेंगे।
Comments are closed.