बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह।
अररिया। बुधवार को भरगामा प्रखंड क्षेत्र के सिरसिया कला पंचायत स्थित पंचायत भवन में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में भरगामा प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन,अंचलाधिकारी मनोज कुमार,भरगामा थाना के एसआई अजीत चौधरी,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार,विद्युत विभाग के जेई अनुराग कुमार,आवास पर्यवेक्षक चंदन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं मुखिया सुनीता कुमारी,पंचायत समिति सदस्य रंजना कुमारी,उषा कुमारी आदि मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता भरगामा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन एवं अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने किया। इस जनसंवाद कार्यक्रम में सभी पंचायत प्रतिनिधि के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। जनसंवाद कार्यक्रम में सबसे पहले विभिन्न विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी अपने अपने विभाग द्वारा पंचायतों में संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उसके बाद ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया।
जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीएम आवास योजना,जल नल योजना,मनरेगा,स्वास्थ्य,शिक्षा,स्वच्छता,राशन कार्ड,राजस्व विभाग,कृषि विभाग व अन्य विभाग के पदाधिकारी अपने अपने विभाग द्वारा पंचायतों में चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने मुख्य रूप से राशन कार्ड नहीं बनने,पेंशन,नल-जल योजना के बदहाली की शिकायत लेकर पहुंचे। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि यह जनसंवाद कार्यक्रम पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि और जनता के बीच सेतु का काम कर रही है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता और पदाधिकारी सीधे एक दूसरे से रुबरू होने का मौका मिला है। जिससे ग्रामीणों को कई अन्य महत्वपूर्ण योजना की जानकारी मिल रही है। उन्होंने ये भी कहा कि सरकार के द्वारा विभिन्न तरह के जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका लाभ हर लोगों तक पहुंचे इसकी जानकारी के लिए विभिन्न तरह के साधनों से लोगों के बीच जानकारी उपलब्ध करा उनसे सुझाव प्राप्त करना इस जनसंवाद का मुख्य उद्देश्य है।
Comments are closed.