:बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह छातापुर भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू सदन में उठाएंगे मामला:
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा में सामूहिक
दुष्कर्म मामले को लेकर नाबालिग पीड़िता से मिलने पकिलपार पहुंचे पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने सरकार पर जमकर निशाना साधा . जंगल राज फिर से कायम हो गया है बिहार में हत्या,लूट,डकैती और बलात्कार की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है.दरअसल बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह छातापुर के भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू आज मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत हरिपुरकला पंचायत के पकिलपार गांव पहुंचा जहां उन्होंने दुष्कर्म पीड़िता नाबालिक एवं उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़िता व परिजनों को हर हाल में न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहां की मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना महादलित नाबालिक के साथ घटित हुई है जिसे हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे
इस दौरान उन्होंने सरकार पर भी निशाना साधा है उन्होंने कहा कि जब-जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जंगल राज वाले के साथ मिलकर सरकार बनाते हैं तब तब बिहार में जंगल राजा आ जाता है पहले जंगल राज में लूट, हत्याएं,डकैती जैसी घटना हुआ करती थी लेकिन अब बलात्कार और गैंगरेप जैसी घटना घट रही है बिहार में अब आम लोग सुरक्षित नहीं रह गए उन्होंने मामले में अस्पताल पर भी आरोप लगाया है कि जांच रिपोर्ट में हेर फेर कर आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है
इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है उन्होंने कहा कि इस मामले को हम आगामी विधानसभा के सत्र में उठाएंगे और सरकार से जवाब तलब करेंगे । इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू से आग्रह किया है कि मुरलीगंज सामुदायिक अस्पताल में बेहोशी की हालत में नाबालिक बरामद हुई लेकिन अस्पताल में उनका इलाज नहीं किया गया
आखिर उनका इलाज क्यों नहीं किया गया यह भी एक गंभीर प्रश्न है इसलिए इस मामले की भी गंभीरता से जांच करने की मांग उठाई है। गौरतलब हो की बीते 11 अक्टूबर बुधवार की रात को पकिलपार में महादलित नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई थी जिसके बाद मधेपुरा महिला थाना में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया जिसमें चार लोगों को नाम जद किया गया था। पुलिस के अनुसार दो की गिरफ्तारी हो गई है जबकि दो अभी फरार चल रहे हैं।