बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई /जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीगंज बाजार में बीते करीब तीन माह पूर्व अपराधियो ने लगातार आठ राउंड गोली चलाकर दहशत फैला दिया था। इससे दुकानदार राहगीर वाहन चालकों दहशत में आ गए थे।हालांकि बाजार में हुए इस हवाई फायरिंग से जान माल का नुकसान नहीं हुआ था। सम्बन्धित मामले को लेकर चंद्रदीप पुलिस द्वारा कांड दर्ज कर अपराधियों की पहचान कर धर पकड़ को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी।
पूर्व में भी संबंधित मामले में दो लोगों को अलीगंज बाजार में दिनदहाड़े गोली चलाकर दहशत फैलाने मामले में गिरफ्तार किया गया है।चंद्रदीप थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अब्दुल हलीम ने बताया कि शनिवार की अहले सुबह गुप्त सूचना मिली कि अलीगंज बाजार में गोलीबारी करवाकर दहशत फैलाने व रंगबाजी मांगने नहीं देने पर दो बसों का शीशा तोड़वा देने मामले में फरार मास्टरमाइंड अपराधी सुनील साव पिता नंदे साव अलीगंज बाजार के मुख्य चौक पर पहुंचा हुआ है। ततपश्चात जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन के निर्देशानुसार चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।पुलिस ने तवरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर उक्त दोनों कांडों के वांछित मास्टरमाइंड अपराधी सुनील साव पिता नंदे साव को अलीगंज बाजार के मुख्य चौक से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि सुनील साव का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है। करीब 6 आपराधिक मामले में न्यायालय से जमानत पर रहकर सरेआम बाजार में गोलीबारी करवा कर बाजार में दहशत फैलाने व रंगबाजी मांगने नहीं देने पर दो बसों का शीशा तोड़वाने मामले में इसकी मुख्य भूमिका रही है।जानकारी अनुसार अलीगंज बाजार में बस और बस स्टैंड से अवैध वसूली को लेकर एवं बाजार में बर्चस्व स्थापित करने को लेकर गोलीबारी किए जाने की बात सामने आई थी।
हालांकि सम्बन्धित मामले में फरार अपराधियो में शामिल सोंनखार गांव निवासी रोशन एवं मनजीत सिंह को चंद्रदीप पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया है। छापेमारी टीम में चंद्रदीप थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर अब्दुल हलीम,पुलिस अवर निरीक्षक आदित्य रंजन,पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद अफजालूल हक, पुलिस अवर निरीक्षक उमेश कुमार, पु०अ०नि० ममता प्रकाश एवं जिला बल के सशस्त्र बल शामिल रहे।