सीवान:कुख्यात नितीश गिरोह के 2 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, नौतन व मैरवा मे रंगदारी और गोलिबारी के कई मामले है दर्ज

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

सीवान । पिछले कुछ समय मे मैरवा एवं नौतन थाना क्षेत्र मे रंगदारी और गोलिबारी की घटनाओ मे बेतहाशा वृद्धि हुई है। पुलिस लगातार इन मामलो से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार करने के प्रयास मे लगी थी। आखिरकार एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर एसडीपीओ फिरोज आलम के नेर्तित्व मे पुलिस निरीक्षक, मुकेश कुमार झा, मैरवा अंचल, पु०नि० अभिषेक कुमार, थानाध्यक्ष, नौतन, पु०अ०नि० मनोज कुमार, थानाध्यक्ष, मैरवा, पु0अ०नि० अविनाश कुमार, मैरवा थाना तथा पु०अ०नि० कुमारी वन्दना, नौतन तथा सशस्त्र बल के साथ विशेष टीम गठित की गयी।

 

एसडीपीओ के कुशल निर्देशन मे टीम ने कार्य किया जिसका फल पुलिस को मिल ही गया। एसडीपीओ फिरोज आलम ने बताया कि मैरवा थाना की पुलिस द्वारा दिनांक 22.10,2023 की संध्या करीब 04:50 बजे विशेष वाहन चेकिंग के क्रम में मैरवा थानान्तर्गत इमलौली नहर पुल के पास से दो अपराधकर्मियों रत्नेश यादव पिता पारसनाथ यादव ग्राम-पुखरेड़ा तथा चन्दन यादव पिता स्व० रमेश यादव ग्राम इमलौली दोनो थाना-मैरवा जिला सिवान को दो देशी कट्टा एवं तीन जिन्दा कारतूस एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

- Sponsored Ads-

गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा बताया गया कि इनके गिरोह के मुख्य सरगना नीतीश कुमार पिता पृथ्वीनाथ सिंह ग्राम-जमसिकड़ी थाना मुफ्फसिल जिला सिवान है। इनके द्वारा व्यवसायियों से रंगदारी की माँग की गई थी। परन्तु रंगदारी नहीं मिलने पर नीतीश इनलोगो को बँका मोड़ पर जाकर गोली फायर कर व्यवसायियों में दहशत फैलाने के लिए बोला था। व्यवसायियों में दहशत फैलाने के लिए ये लोग पहले भी बँका मोड़ पर अवस्थित अजय सिंह के कपड़ा दुकान पर फायरिंग किये थे तथा फिर ये लोग गोली फायर करने के लिए बंका मोड़ जा रहे थे तभी रास्ते में ही मैरवा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। रंगदारी मांगने वाला मुख्य अभियुक्त नीतीश कुमार सिंह की गिरफ्तारी हेतु टीम प्रयासरत है। उक्त दोनों अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी से कई काण्डो का उदभेदन हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपनी संलिप्तता नीतीश कुमार के साथ स्वीकार की गई है जिसमे मैरवा थाना काण्ड सं0-306 / 23,मैरवा थाना काण्ड सं0-323/23, मैरवा थाना काण्ड सं0-324 / 23,नौतन थाना काण्ड सं0-187 / 23,नौतन थाना काण्ड सं0-199 / 23 शामिल है।

 

एसडीपीओ ने बताया जा गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रत्नेश यादव पिता पारसनाथ यादव ग्राम-पुखरेड़ा एवं तथा चन्दन यादव पिता स्व० रमेश यादव ग्राम इमलौली दोनो थाना-मैरवा जिला-सिवान के रूप मे हुई है जिसमे अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, तीन जिन्दा कारतूस,होण्डा (एसपी) मोटरसाईकिल रजि0 नं0- बी आर 29 एवी 0534 है।

- Sponsored Ads-

Share This Article