जगदीशपुर,भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर बैठे दुर्गा प्रतिमा का आज विसर्जन कर दिया गया जगदीशपुर प्रखंड बाजार मुख्यालय में स्थित दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन सन्हौला मोड़ के आगे दूर्गा पोखर में कर दिया गया। विसर्जन के जाने के क्रम में ढोल बाजे के साथ श्रद्धालु गण झूमते नाचते नजर आए।
वहीं जमीन फुलवरिया में स्थित दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय खलखलिया नदी में कर दिया गया तथा तगेपुर में स्थित दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय तालाब में कर दिया गया। नम आंखों से श्रद्धालुओं ने दुर्गा माता को विदाई दी। आपको बताते चलें कि अष्टमी ,नवमी एवं दशमी के दिन जगदीशपुर एवं जमीन फुलवरिया स्थित दुर्गा मेला परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालगण पहुंचे, पूजा आराधना की एवं मेला का भरपूर लुत्फ उठाएं। विसर्जन के साथ ही दशहरा मेले का समापन हो गया और लोग अब आगे दीपावली की तैयारी में भिड़ गए नजर आते हैं।