- Sponsored Ads-
* चन्द्र ग्रहण भारत में मान्य
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर /अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा ) शरद पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण रहेगा। जिसके लिए पंड़ितों का मत है कि शरद पूर्णिमा 27 अक्टूबर को मनाई जाएगी।जबकि कुछ पंडितों का मत है कि 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा मनाने का तर्क दे रहे हैं।
- Sponsored Ads-
पं. कैलाशनाथ दाधीच ने बताया कि 27 अक्टूबर को रात्रि 4.18 बजे तक चतुर्दशी रहेगी।इसके बाद पूर्णिमा तिथि शुरू होगी ।28 अक्टूबर को रात 1.54 तक पूर्णिमा रहेगी। इस दिन चंद्रग्रहण रहेगा। ग्रहण भारत में मान्य होगा।
चंद्र ग्रहण का प्रभाव सूतक शाम 4 बजे से शुरू होगा तथा रात 11.32 से तड़के 3.56 तक ग्रहण का प्रभाव रहेगा। इनके मुताबिक 27 अक्टूबर को ही खीर बनाकर चांदनी रात में रखी जा सकती है।
- Sponsored Ads-