बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुरगाहर पूर्वी पंचायत के वार्ड तीन निवासी रामू सहनी जो कि विगत कई वर्षों से बांध के किनारे अपने जमीन पर बसे हुए हैं।जिस जगह को खाली कराने को लेकर सरकारी निर्देशानुसार अंचल कार्यालय से नोटिस भेजा गया है।
इसको लेकर रामू सहनी प्रखंड मुख्यालय स्थित खानपुर प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी के कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने भूमि से संबंधित कागजात को पेश करते हुए अपनी व्यथा सुनाई।उन्होंने कहा कि मैं पिछले कई वर्षों से अपने जमीन पर घर बना कर रह रहा हूं जिस पर मेरा गुजर वशर होते आ रहा है।अभी सरकारी निर्देशानुसार जमीन खाली करने को लेकर नोटिस भेजा गया है।
जो कहीं से भी उचित नहीं है।उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर मैं बसा हुआ हूं उसके अलावा मेरे पास अब वास की कोई जमीन नहीं है।अगर सरकार मुझसे उक्त स्थल को खाली करवाना चाहती है तो मुझे भूमि उपलब्ध कराए।जिसके बाद मैं खुद उक्त जमीन को छोड़ दूंगा।इस बाबत प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है।जांचोंप्रांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.