सारण: जिला स्कूली खेल में पदक ट्रॉफी पाने वाले मशरक के खिलाड़ी विद्यालय में हुए सम्मानित

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क मशरक। कला संस्कृति एवम युवा विभाग , बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवम जिला प्रशासन सारण द्वारा आयोजित जिला स्तरीय स्कूली खेल में बेहतर प्रदर्शन कर पदक पाने वाले छात्र छात्रा विद्यालय में हुए सम्मानित । राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक में ढाई दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार बरनवाल सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने सम्मानित किया। मौके पर विद्यालय के बेहतर प्रदर्शन के लिए छात्र छात्राओं के साथ शारीरिक शिक्षा शिक्षक की सराहना करते हुए बधाई दी।

 

सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओ  में हैंडबॉल अंडर 17 एवम 19 के विजेता उपविजेता, अंडर 19 बालिका खो खो की उपविजेता टीम के अलावे बालक ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक पाने वाले छात्र , भारोतोलन में स्वर्णपदक पाने वाली छात्रा दीपशिखा कुमारी , करिश्मा कुमारी , एथलेटिक्स अंडर 14 गोला एवम चक्का में स्वर्ण पदक पाने वाली रीमा कुमारी , कांस्य पदक पाने वाली करिश्मा कुमारी , 800 मीटर में कांस्य पदक पाने वाली दीपशिखा , अंडर 17 गोला प्रक्षेपण में कांस्य पदक पाने वाली दूजा कुमारी के अलावे, खुशी कुमारी ,सुनीता कुमारी , रिंकी कुमारी , आकांक्षा कुमारी , अलिशा, नसीमा शबाना ,मुनी , कल्पना , सहित शिक्षक संजय कुमार सिंह सम्मानित किए गए। मौके पर शिक्षक प्रभात चंद्र भूषण , महेश पोद्दार , अभय कुमार सिंह , दुर्गा प्रसाद , राजेंद्र कुमार ,सुप्रिया , वीणा कुमारी सहित अन्य थे।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article