भागलपुर: कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं जिला प्रशासन के द्वारा जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन आज।
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2023–24 का आयोजन 28 से 30 अक्टूबर तक जिला मुख्यालय स्थित सैंडीस कंपाउंड भागलपुर के अलावा विभिन्न स्थलों पर एक साथ की जा रही है। प्रतियोगिता में तीन आयु वर्ग अंडर–14,17,19 कक्षा 6 से 12वी तक के सभी कोटी के विद्यालयों में अध्ययनरत बालक– बालिका खिलाड़ी पदक की प्राप्ति के लिए अपने कला–कौशल व शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।
जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में एथलेटिक्स खो–खो कबड्डी बैडमिंटन फुटबॉल क्रिकेट योगा शतरंज वॉलीबॉल आदि खेल आयोजित की जाएगी। सभी खिलाड़ी मार्च पास्ट में ड्रेस कोड सहित विद्यालय के बैनर के साथ शामिल होंगे। जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने यह भी बताया की मुख्य समारोह स्थल सैंडिस कंपाउंड भागलपुर को दुल्हन के तरह सजा दिया गया है। सभी विभिन्न प्रतियोगिता स्थल पर आवश्यकतानुसार कुर्सी टेबल अन्य संगत व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है।
खेल पदाधिकारी ने आगे बताया की उद्घाटन सत्र में दीप प्रज्ज्वलन, झंडोत्तोलन , मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति , शपथ ग्रहण समारोह आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। खिलाड़ियों के लिए सेफी प्वाइंट भी बनाया गया है। जिला प्रशासन के ओर से सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। मार्च पास्ट में खिलाड़ी तिरंगे झंडे के साथ सैंडीज कंपाउंड भागलपुर में शान बान के साथ शोभा बढ़ाएंगे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस उप महानिरीक्षक भागलपुर एवं अन्य अतिथियों के द्वारा पूर्वाह्न 11 बजे किया जायेगा। यह भी बताते चलें की जिला स्तर पर प्रदर्शन के आधार पर निचिश्त संख्या में चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भागलपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी प्रतियोगिता नॉक आउट पद्धति के आधार पर आयोजित की जायेंगी।
जिला स्तर पर विजेता ,उपविजेता , प्रथम ,द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी से नवाजा जाएगा। कल उद्घाटन सत्र के बाद एथलिक्ट्स एवं कराटे की सभी आयु वर्ग बालक बालिका की प्रतियोगिता कराई जाएगी साथ ही साथ कबड्डी बालिका वर्ग एवं खो खो बालक वर्ग की प्रतियोगिता तीनों आयु वर्ग में आयोजित की जाएगी एवं क्रिकेट अंडर–19 बालक वर्ग का चयन ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।खेल में व्यवधान डालने वाले आसामजिक तत्वों पर भी पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी।
Comments are closed.