अररिया: भरगामा अंचल में पदस्थापित सिमरबनी के राजस्व कर्मचारी द्वारा लोगों से घूस लेने पर आंख मूंद ली सरकार ?

Rakesh Gupta

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह। अररिया। सुशासन राज में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के राजस्व कर्मचारी पर घूसखोरी के गंभीर आरोप लगे हैं। बता दें कि अररिया जिले के भरगामा अंचल के सिमरबनी पंचायत में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी गौतम कुमार पासवान के खिलाफ पीड़ित सिमरबनी पंचायत के वार्ड 08 निवासी भिक्टर भगत व शंकरपुर पंचायत के वार्ड 05 निवासी हरि कुमार ने जमीन म्‍यूटेशन करने के नाम पर मोटी रकम अवैध उगाही करने का लिखित शिकायत 19 अक्टूबर 2023 को फारबिसगंज उप समाहर्त्ता से लेकर अपर समाहर्त्ता,जिलाधिकारी,राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना सहित मुख्यमंत्री से किया था। लेकिन पीड़ित के द्वारा लिखित शिकायत करने के 10 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई या कार्रवाई नहीं हुई है।

 

जिस कारण पीड़ित दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हो रहे हैं। जबकि सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार राजस्व कर्मचारी गौतम कुमार पासवान द्वारा पीड़ित सहित पत्रकारों को धमकी दिया जाता है,कि तुम लोग अगर हमारे घूसखोरी के खिलाफ कुछ बोले या लिखे या फिर किसी वरीय पदाधिकारी से शिकायत किये तो हम तुम लोगों को हरिजन एक्ट के तहत झूठा मुकदमा में फसा देंगे। अन्यथा हमसे बचकर रहो और कहीं भी किसी से शिकायत ना करो नहीं तो तुम लोगों की खैर नहीं। हालांकि इस संबंध में जब राजस्व कर्मचारी गौतम कुमार पासवान से बात किया गया तो उन्होंने सारे आरोप को बेबुनियाद बताया। और कहा ऐसी कोई बात हीं नहीं है।

 

जबकि इस संबंध में सिमरबनी पंचायत के पूर्व मुखिया एवं भरगामा प्रखंड के पूर्व मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय सिंह यादव द्वारा भी फारबिसगंज उप समाहर्त्ता से लिखित शिकायत किया गया था। उन्होंने भी अपने द्वारा लिखित शिकायत में भिक्टर भगत व हरि कुमार के द्वारा राजस्व कर्मचारी पर लगाए गए घूसखोरी के आरोप को सत्य बताया था। और पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन पर जांचों उपरांत दोषी राजस्व कर्मचारी पर कठोर कार्रवाई करने का मांग भी किया था।

 

लेकिन फिलहाल शिकायत करने के 10 दिन बीत जाने के बाद भी किसी तरह का कोई जांच या फिर कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित सहित विजय सिंह यादव ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा है,कि अगर समय रहते हुए जांच कर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हमलोग डीएम को सूचना देकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हो जायेंगे। हालांकि इस संबंध में फारबिसगंज उप समाहर्त्ता से संपर्क किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

Share This Article