भागलपुर: छापेमारी कर विदेशी शराब किया बरामद

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर  अकबरनगर: अकबरनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 9.750 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।अकबरनगर थाना प्रभारी ने प्रिय रंजन ने बताया गुप्त सूचना मिली थी कि श्रीरामपुर जैनी यादव के घर पर विदेशी शराब खरीद बिक्री के लिए लाया गया है।

 

जिसके बाद उक्त जगह पर एसआई रामाशीष कुमार एव एसआई मिर्तुंजय कुमार के नेतृत्व में सबदलबल के साथ टीम गठित कर भेजा गया।जहाँ छापेमारी के क्रम में श्रीरामपुर निवासी जैनी यादव के भूसा के घर से रॉयल स्टेज का 10 बोतल एव इम्पीरियल ब्लू का कुल छह बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।छापेमारी के लिए पहुची पुलिस की गाड़ी को देखकर कारोबारी जैनी यादव एव अमरजीत कुमार मौके पर से फरार हो गया।

- Sponsored Ads-

 

हालांकि छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस की टीम के बलों द्वारा कारोबारी को खदेड़ कर पकड़ने की कोशिस किया गया। लेकिन कारोबारी भागने में सफल रहा।थाना प्रभारी प्रिय रंजन ने बताया कि जैनी यादव एव अमरजीत कुमार को शराब के धंधा में संलिप्त पाया गया है।जिस पर मामला दर्ज कर धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article