बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई जमुई जिले की चंद्रदीप पुलिस ने गस्ती के दौरान शनिवार की अहले सुबह एक बाइक पर तीन सवार युवकों के पास से एक देशी कट्टा, दो नुकीला पंजा,एक पिलाश के साथ गिरफ्तार किया है।जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरा- नवादा मुख्य मार्ग स्थित झप्पू मोड़ के पास से शनिवार की अहले सुबह एक बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या जे०एच० 5G-2341 पर सवार तीन युवकों को चंद्रदीप पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो नुकीला पंजा तथा एक पिलाश के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवकों की पहचान जमुई जिला अंतर्गत लछुआड़ थाना क्षेत्र के भुल्लो निवासी जवाहर प्रसाद के पुत्र अवलेश कुमार, संजय साव के पुत्र गणेश कुमार, महेंद्र साव के पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई।बताया जाता है कि गिरफ्तार युवक किसी घटना को अंजाम देने के लिए एक बाइक से चंद्रदीप थाना क्षेत्र के झप्पु मोड़ के समीप घूम रहा था। इसी बीच पुलिस गश्ती गाड़ी को देखकर उक्त तीनो युवक बाइक पर सवार होकर भागने लगा।जिसे गस्ती में शामिल सहायक अवर निरीक्षक हरेराम यादव और पुलिस बलों ने खदेड़ कर युवकों को पकड़ लिया।
पुलिस ने तीनो युवक को पकड़कर जब उसकी तलाशी एवं पूछताछ किया तो युवक के पास से एक देशी कट्टा, दो नुकीला पंजा,एक पिलाश बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।वहीं देशी कट्टा,नुकीला पंजा,पिलाश और बाइक जब्त कर युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजकर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है। चंद्रदीप थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए थाना क्षेत्र के झप्पु मोड़ के समीप घूम रहे हैं।
सूचना मिलते ही चंद्रदीप थानाध्यक्ष के निर्देश पर गस्ती एवं छापामारी टीम में शामिल अपर थानाध्यक्ष आदित्य रंजन एवं सहायक अवर निरीक्षक हरेराम यादव ने पुलिस के जवानों के सहयोग से झप्पु मोड़ के समीप से एक बाइक पर सवार तीन युवकों को एक देसी कट्टा,दो नुकीला पंजा,एवं एक पिलाश के साथ गिरफ्तार किया है।
Comments are closed.