कायस्थ परिवार से जुड़े सदस्यों की बैठक सम्पन्न
परामर्श समिति का हुआ गठन
ड़ॉ.विद्या भूषण श्रीवास्तव को मिली संयोजक की जिम्मेवारी
फोटो 08 बैठक में भाग लेते कायस्थ परिवार के सदस्यगण
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा कार्यालय।
सामाजिक ,शैक्षणिक,साहित्यिक ,
सांस्कृतिक व रचनात्मक कार्यों के प्रति समर्पित रहने वाले कायस्थ परिवार से जुड़े सदस्यों की सम्पन्न हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया ।
स्थानीय आशीर्वाद मार्केट काम्प्लेक्स में वरीय सदस्य ड़ॉ.विद्या भूषण श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती सह सम्मान समारोह को सफल बनाने को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचारोपरांत आवश्यक निर्णय लिया गया।
बैठक में देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के दिन अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिये कायस्थ बंधुओं को सम्मानित किए जाने हेतु ग्यारह लोगों की परामर्श समिति का गठन किया गया ।
जिसमें परामर्श समिति के संयोजक के रूप में डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव को नामित किया गया व समिति में आर. के. सिन्हा उर्फ मिंटू जी, मनीष सिन्हा , कुमार अमितेश्वर सहाय ,मनोज श्रीवास्तव , डॉ राकेश दत्ता , मनीष रंजन उर्फ रिंकुजी, हरि किशोर श्रीवास्तव, अजीत कुमार , रूपेश नंदन एवं अभिजीत श्रीवास्तव को रखा गया । ये समिति सम्मानित किए जाने वाले लोगो का अंतिम चयन करेगी ।
सम्मान किए जाने वाले व्यक्तियों में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे।इनमें शिक्षा , कला एवं संस्कृति , स्वास्थ्य , खेल, व्यवसाय , समाजसेवा, राजकीय एवं प्रशासनिक सेवा , प्रेस व मीडिया , विधि मण्डल एवं राजनीति के क्षेत्र से व्यक्तियो को रखा गया जिसपर बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने अपनी सहमति जतायी ।
इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एक सप्ताह के अंदर सभी सदस्यों से नामों पर सुझाव लिखित रूप में परामर्श समिति को देंगे।
बैठक में कायस्थ परिवार के सक्रिय सदस्य अधिवक्ता दिलीप कुमार ,प्रिंस राज , अभिजीत श्रीवास्तव , रुपेश नंदन ,अमितेश्वर सहाय रोमी , पारस नाथ श्रीवास्तव , राजेश कुमार सिन्हा , अनिलेश्वर माधव , सुमन कुमार सोनू, रवीश श्रीवास्तव सुबोध कुमार सिन्हा , सुभाष चन्द भास्कर,अनिल कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार श्रीवास्तव ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए ।
इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि देश के दूसरी आजादी के प्रणेता,सम्पूर्ण क्रांति के योद्धा एवं महान स्वतंत्रता सेनानी लोक नायक जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा स्थानीय जे पी टावर में स्थापित करते हेतु बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,सारण के सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय नेता राजीव प्रताप रूडी एवं जिला पदाधिकारी,सारण को पत्र भेजा जाएगा ।
इसके अलावा बैठक में सभी सदस्यों सहित प्रत्येक चित्रांश परिवारों के सुख दुख में सक्रिय रूप से शरीक होने की सहमति बनी। बैठक में सभी कायस्थ परिवार बंधु उपस्थित रहे ।; अध्यक्ष के सभा की समाप्ति के पूर्व रूपेश नंदन ने धन्यवाद ज्ञापन किया। परामर्श समिति की पहली बैठक 9 नवंबर को होगी |
Comments are closed.