बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह। अररिया। आम जनता के सहभागिता के बिना पंचायतों का विकास संभव नहीं है। गांवों के विकास के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। जरूरी है लोग इन योजनाओं के बारे में जानकारी रखे तथा उसके क्रियान्वयन में स्थानीय प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों को सकारात्मक सहयोग करें। उक्त बातें सोमवार को भरगामा प्रखंड के सिरसिया हनुमानगंज पंचायत में आयोजित अनुमंडल स्तरीय जनसंवाद में फारबिसगंज एसडीओ रोजी कुमारी ने कही। इसके पहले एसडीओ के साथ एसडीपीओ खुशरू सिराज भरगामा बीडीओ व स्थानीय मुखिया ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। एसडीओ ने कहा कि पंचायतों के विकास के लिए जनता का सहयोग तथा उन्हें सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी होना जरूरी है। तभी पंचायतों का पारदर्शी तरीके से विकास हो सकता है। बता दें कि यह जनसंवाद सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के पंचायत भवन के प्रांगण में आयोजित हुआ था। इस दौरान लोगों को अलग-अलग विभागों के स्टॉल लगा योजनाओं की जानकारी दी गई। तथा उनसे उनकी समस्याओं को सुना गया। एसडीओ ने तत्काल समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित भी किया। अपने बीच एसडीओ तथा एसडीपीओ एवं अन्य वरीय पदाधिकारी को देख ग्रामीण उत्साहित था। तथा खुलकर अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा।
सरकार प्रायोजित योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है उदेश्य
अपने संबोधन में एसडीओ ने कहा कि इस जनसंवाद का मुख्य उदेश्य सरकार प्रायोजित योजनाओं को जरुरतमंदों तक पहुंचना है। इसके लिए लगभग पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायतों में योजनाएं पारदर्शी तरीके से उतर रही है कि नहीं तथा जनता को किन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है इस बात की जानकारी भी जनसंवाद में हो जा रही है।
अपराध नियंत्रण में सहयोग के लिए एसडीपीओ ने की अपील
अपने संबोधन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खुशरू सिराज ने अपराध नियंत्रण में लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आमजनता के सहयोग के बिना अपराध पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता। क्योंकि समाज में घटित होने वाली हर छोटी-बड़ी घटनाओं के बारे में आमजनता को जानकारी होती है। लेकिन समाज के लोग उस गलती को छिपा देते हैं। जिसके चलते पीड़ित को इंसाफ नहीं मिल पाता है।
उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ आम जनता का संबंध काफी करीब का होना चाहिए। तभी अपराध व तस्करी पर पूर्ण विराम लगेगा।
इस जनसंवाद कार्यक्रम के मौके पर एसडीओ रोजी कुमारी के अलावे,एसडीपीओ खुशरू सिराज,उप समाहर्त्ता अंकिता सिंह,भरगामा बीडीओ शशि भूषण सुमन,सीओ मनोज कुमार,थाना प्रभारी आदित्य कुमार,सीडीपीओ कुमारी स्नेहलता,पीओ विनय कुमार,बीसीओ जयशंकर झा,कनीय विद्युत अभियंता अनुराग कुमार,पीएचईडी कनीय अभियंता सकीम अहमद एवं स्थानीय मुखिया सहित सभी जनप्रतिनिधि व हजारों ग्रामीण मौजूद थे।