*वासुदेव देवनानी के खिलाफ चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर
*अजमेर उत्तर से भाजपा का टिकट नहीं मिलने से नाराज़
बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: /(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का टिकट नहीं मिलने से नाराज साध्वी अनादि सरस्वती ने कांग्रेस में शामिल होने और उन्हें भाजपा के विधायक और अजमेर उत्तर से प्रत्याशी वासुदेव देवनानी के खिलाफ चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर चल रही है। वे मूल रूप से सिंधी है और लोहगढ़ रोड में उनका आश्रम है।
कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि भाजपा के तीन बार से लगातार जीतने वाले विधायक वासुदेव देवनानी को हारने के लिए यह योजना तैयार की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि एक-दो दिन में कांग्रेस में शामिल हो जाएगी।
ज्ञातव्य है कि देवनानी अजमेर उत्तर से भाजपा के प्रत्याशी है । इनको टिकट मिलने के साथ ही लगातार विरोध हो रहा है । पार्षद ज्ञानचंद सारस्वत, सरपंच लाल सिंह भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े हो सकते है ।
Comments are closed.