सारण: दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय नियोजन मेला का मंत्री ने किया शुभारंभ

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव  सारण डेस्क: छपरा कार्यालय।
श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष 2023 में राजेंद्र कॉलेज छपरा के प्रांगण में दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन सुरेंद्र राम मंत्री, श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के द्वारा किया गया ।

 

साथ में मंच पर सोनपुर के विधायक रामानुज प्रसाद
प्रोo विधानचंद्र भारती आचार्य राजेंद्र कॉलेज, प्रियंका रानी उप विकास आयुक्त छपरा , संजय सिन्हा उप निदेशक (नियोजन ) , पटना, अमित कुमार उप निदेशक , सारण प्रमंडल, अश्वाजीत पराशर, सहायक निदेशक, पटना, शोभा कुमारी, नियोजन पदाधिकारी, पिंकी भारती, नियोजन पदाधिकारी, गोपालगंज, राजेश कुमार, नियोजन पदाधिकारी, सीवान मौजूद थे। रोजगार मेला में कुल 25 निजी कंपनी ने भाग लिया।
श्रम संसाधन विभाग की तरफ से कुल 12 स्टॉल लगाए गए थे । मेला में माननीय मंत्री के द्वारा लाभुकों को टूल किट, स्टडी किट, KYP प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। नियोजक के द्वारा कुल 970 Biodata प्राप्त किया गया जिसमें कुल 144 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। निजी क्षेत्र में आईटीआई, डिप्लोमा, सेल्स, मार्केटिंग, सिक्युरिटी गार्ड की कंपनी ने भाग लिया। यह चयन प्रक्रिया गुरुवार को भी जारी रहेगी।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article