*फूलों की वर्षा के साथ किया लोगों ने स्वागत
*भटबाय गणेश मंदिर पर स्वागत हेतु उमड़ा जनसमूह
* पुष्कर पूजन व ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए
* रावत ने कहा मैं पुष्कर का बेटा हूँ
बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में गुरुवार को आरएलपी प्रत्याशी अशोक सिंह रावत भाजपा से आरएलपी की सदस्यता ग्रहण की है । आरएलपी से रावत को आरएलपी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने पुष्कर से पुष्कर विधानसभा चुनाव अशोक रावत को प्रत्याशी बनाया है । पुष्कर में पहली बार आरएलपी से उम्मीदवार बनाया गया है । गुरुवार को रावत के पुष्कर पहुंचने पर स्वागत किया गया ।इस दौरान उनके स्वागत के लिए लोगों का जन सैलाब स्वागत के लिए उमड़ा पड़ा है ।
रावत ने कहा कि मैं पुष्कर का बेटा हूं और पुष्कर में ही मैंने अपनी पढ़ाई की है तथा मेरा एक ही सपना है कि पुष्कर सरोवर में सिरवेज का गंदा पानी नहीं जाए और पुष्कर का समुचित विकास हो उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने पुष्कर का विकास नहीं करके सिर्फ अपने परिवारों का ही भरण पोषण किया और अपना ही विकास किया पुष्कर के विकास की कोई सुध नहीं लेते आज पुष्कर की दुर्दशा हो रखी है ।
सड़के टूटी-फूटी है ,गंदगी का आलम हो रखा है ।पवित्र पुष्कर सरोवर में सिवरेज का गंदा पानी जा रहा है जो की काफी दुर्भाग्य पूर्ण है। उन्होंने कहा कि मैं आज संकल्प लेता हूं कि सबसे पहले मेरा काम पवित्र सरोवर में जा रहे सिवरेज के गंदे पानी की रोकथाम करना और पवित्र पुष्कर राज का विकास करना है
रावत का जुलूस भटबाए गणेश मंदिर से शुरू हुआ । वहाँ पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया ।रावत के पुष्कर पहुँचने पर उनका पगड़ी बांध कर स्वागत किया गया ।
रावत ने पुष्कर की धरती को नमन किया उसके बाद भटबय गणेश मंदिर के दर्शन करने के बाद जुलूस के रूप में राम धाम तिरये पहुंचे जहां पर जेसीबी मशीनों से फूलों की वर्षा करके लोगों ने बहुत ही जोरदार स्वागत किया उनके काफिले में करीबन ढ़ाई सौ से गाड़ियों का सैलाब होने के कारण राम धाम तिरये पर जाम लग गया ।जाम को हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी । रामधाम तिराये पर मेला जैसा माहौल हो गया इस दौरान लोगों ने
रावत का जगह-जगह फूलों की वर्षा करके माला पहनकर स्वागत किया गया ।जगह जगह पर रावत ज़िन्दाबाद के नारे भी लगाये गये । जुलूस के रूप में भटबाय गणेश मंदिर रामधाम होते हुए जुलूस के साथ पवित्र पुष्कर सरोवर के ब्रह्म घाट पर पूजा अर्चना की।
उनको उनके पुश्तेनी तीर्थ पुरोहित दीनदयाल पाराशर ने उनको पूजा अर्चना करवा कर जीत का आशीर्वाद दिया । घाट पर उपस्थित तीर्थ पुरोहित ने रावत का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।बाद में जुलूस के रूप में ब्रह्मा मंदिर पहुंचे । वहाँ पुजारी कमलेश वशिष्ठ ने ब्रह्मा मंदिर की पूजा अर्चना कराई व आशीर्वाद दिया । बाद में कपालेश्वर तिरए पहुंचे ।
इस दौरान उनके साथ कपालेश्वर महादेव मंदिर के महंत सेवानंद गिरी रावत महासभा के अध्यक्ष शैतान सिंह रावत सहित काफी संख्या में हजारों की संख्या में पुष्कर विधानसभा के लोग साथ थे।