माता सरिता अस्पताल खुलने से सामस्तीपुर जिले के आमजनों को मिलेगी सहूलियत,कम खर्च में मिलेगी विशेषज्ञ चिकित्सकों का लाभ— स्वर्णिमा।
चिकित्सा के क्षेत्र में माता सरिता इमरजेंसी अस्पताल की अलग पहचान — प्रमुख।
माता सरिता इमरजेंसी अस्पताल का हुआ उद्घघाटन।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर शहर के मोहनपुर स्थित माता सरिता इमरजेंसी अस्पताल का विधिवत उद्घाटन जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी एवं संचालक किशोरी कांत चौधरी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर किया।तदोपरांत संस्थापक सदस्यों के द्वारा आगत अतिथियों को मिथिला परंपरा के अनुसार अंगवस्त्र, पाग,माला और बुके देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि सामस्तीपुर शहर के मोहनपुर स्थित माता सरिता इमरजेंसी अस्पताल का शुभारंभ हुआ है।यहां सभी तरह के रोगियों के लिए उत्तम उपचार की व्यवस्था की गई है।इस अस्पताल के खुलने से जिले के आमजनों को काफी सहूलियत मिलेगी।यहां कम खर्च में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जाऐगा।यह अस्पताल गरीबों के लिए वरदान साबित होगा।
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में माता सरिता इमरजेंसी अस्पताल का अलग पहचान होगी।उन्होंने कहा मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।यहां के लोग मरीजों की सेवा और उपकार दोनों करेंगे।वही उदघाटन के मौके पर माता सरिता इमरजेंसी
अस्पताल के डायरेक्टर किशोरी कांत चौधरी ने कहा कि यह अस्पताल जिले के अग्रणी अस्पताल में शुमार होगा।यहां 24 घंटे रोगियों को इमरजेंसी सेवा प्रदान की जाएगी।
अमजानो के लिए अपग्रेडेड ओ टी,आई सी यू,सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम,इन्वुलाइजर,इनक्यूबेटर के साथ साथ मॉनिटर की भी व्यवस्था उपलब्ध है।यहां मेडिसीन के साथ साथ सर्जरी के भी उत्तम व्यवस्था है।आगे
उन्होंने कहा इस अस्पताल में डॉक्टर वर्षा,डॉक्टर मनीष,डॉक्टर अभिजीत,डॉक्टर आयुष्मान,डॉक्टर विकास के अलावे अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरो के द्वारा रोगियों का इलाज किया जाऐगा।
माता सरिता इमरजेंसी अस्पताल उदघाटन के मौके पर उपस्थित जदयू नेता सह पूर्व मुखिया शिवनारायण राय,राजद नेता पप्पू यादव,सूरज कुमार दास,मिश्रा भारत गैस एजेंसी के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा,डॉक्टर लाल बाबू,डॉक्टर परवेज आलम,दिलीप कुमार राम,संजय कुमार,संस्था के वरिष्ठ प्रबंधक प्रीति देवी,जगदीश कुमार,विनय कुशवाहा,डॉक्टर सत्येंद्र कुमार,हरेराम मिश्रा,डॉक्टर संजय कुमार,डॉक्टर प्रभात कुमार,प्रबंधक ललन यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.