अररिया: दक्षिणेश्वरी काली मंदिर जयनगर में 9 दिनों का नवाह संकीर्तन कीर्तन का शुभारंभ से भक्तिमय हुआ वातावरण
बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह। अररिया। जिले के भरगामा प्रखंड क्षेत्र के जयनगर पंचायत के काली टोला में हो रहे नवाह संकीर्तन कार्यक्रम से आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया है।
नौ दिन तक चलने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ तीन नवंबर शुक्रवार को मंदिर के मुख्य पुजारी तारानंद झा ने गणेश वंदना के साथ प्रारंभ किया। पूरे विधि-विधान के साथ पूजन एवं नवाह संकीर्तन शुरू हुआ जो लगातार नौ दिन तक जारी रहेगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न जगहों से आ रहे कलाकार काफी भक्तिभाव और रोचकता के साथ भाग लेते हुए नवाह संकीर्तन का कार्यक्रम कर रहा है।
बता दें कि संध्या के समय प्रतिदिन आरती का आयोजन किया जाता है। शुक्रवार की शाम मां काली पर आधारित भागलपुर की कलाकार साक्षी मिश्रा द्वारा भक्ति भजन प्रस्तुत किया गया जो काफी मधुर और सुंदर प्रतीत हो रहा था। इस अवसर पर मंदिर के सक्रिय कार्यकर्त्ता रंजन चौधरी,समीर मिश्रा,आशीष झा,अजय झा,नीरज मिश्रा,धनंजय झा,ऋतिक झा,बिट्टू चौधरी,आलोक वत्स,बिट्टू झा,मुरारी वत्स,मनभावन,मन्नू,सन्नी,रोशन,गुलशन,केशव,राकेश,मिट्टू मेहता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.