मशरक प्रखंड के डुमरसन एवम बहरौली में हुआ जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन।
जिलाधिकारी , एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने सरकार के विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को कराया अवगत।
मशरक में स्टेडियम निर्माण को लेकर डीएम का आश्वासन
फोटो: जनसंवाद में संबोधित करते जिलाधिकारी
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: मशरक।
मशरक प्रखंड के डुमरसन शिवमन्दिर एवम बहरौली स्कूल के प्रांगण में शनिवार को आयोजित जनसंवाद में ग्रामीणों एवम महिलाओं की जुटी भीड़। जिसमे जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की दी गई जानकारी ,
लाभुकों ने साझा किया अपना अनुभव, स्थानीय आम जनों ने अपनी समस्याओं को रखा,वहीं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी दिए महत्वपूर्ण सुझाव दिया। जिलाधिकारी ने कहा आमजनों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझाव एवं फीड बैक प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण है, प्राप्त सुझाव एवं फीड बैक पर होगी त्वरित कार्रवाई। मशरक में स्टेडियम निर्माण को लेकर युवाओं एवम खिलाड़ियों के मांग पर डीएम ने शीघ्र सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया। सरकार की योजनाओं का उद्देश्य, लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया, योजनाओं का आम जनता के जीवन में सकारात्मक प्रभाव तथा जन-सहभागिता पर बारीकी से प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि प्रखंड में विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है।
डीएम ने कहा की आमजन तक सरकार की सभी कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की जानकारी पहुंचाना एवं जनता एवं प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय कायम करना एवं उपस्थित ने श्रम विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी उपस्थित आम जनों को दी।उन्होंने कहा कि समाज सुधार अभियानों के द्वारा सामाजिक स्तर पर भी बहुत परिवर्तन आया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ने वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवाओं को समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर प्रदान किया है तथा आर्थिक रूप से सबल बनाया है। हर घर नल का जल तथा घर तक पक्की गली-नालियाँ उपलब्ध करायी गई है। स्वच्छ गॉव, समृद्ध गॉव के तहत ई-रिक्शा, पेडल रिक्शा एवं डस्टबिन का क्रय गॉव के सभी वार्डों में किया गया है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ अधिक से अधिक विद्यार्थी उठा रहे हैं। कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षित युवा में कम्प्यूटर, व्यवहार कौशल एवं भाषा कौशल में गुणात्मक वृद्धि आई है।
सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाकर विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं। कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालयों के संचालन में स्त्री शिक्षा के स्तर में संख्यात्मक एवं गुणात्मक वृद्धि लाई है। सतत जीविकोपार्जन योजना तथा जीविका से परिवारों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। महिला हेल्प डेस्क,अपराध नियंत्रण ,साइबर अपराध आदि को लेकर दी विस्तृत जानकारी दी।
अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा डा प्रेरणा सिंह ने जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में आम जनता को विस्तार से बताया । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अपराधमुक्त एवं नशामुक्त सारण को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित है। विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग के सरकारी योजनाओ की जानकारी आमजनो को दी। जिला पदाधिकारी के द्वारा जीविका दीदी के द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों का अवलोकन भी किया गया। तत्पश्चात परिसर में वृक्षारोपण का कार्य किया गया।
कार्यक्रम में अपर समाहर्ता लोक शिकायत संजय कुमार , जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजू कुमार , जिला परिवहन पदाधिकारी, एसडीपीओ मढ़ौरा , बीडीओ इसुआपुर , सीओ मशरक , बीईओ मशरक सहित प्रखंड स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय एवं जिला स्तरीय दर्जनों पदाधिकारी , डुमरसन मुखिया बच्चालाल साह, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह मुखिया बहरौली, शिक्षक नेता संतोष सिंह के अलावे स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में आमजनों ने भाग लिया।जनसंवाद कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजय कुमार सिंह ने किया।
Comments are closed.