छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों व अतिथियों का मन मोहा
फोटो सांस्कृतिक प्रस्तुति देती छात्राएं
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा कार्यालय।
स्थानीय छपरा सेन्ट्रल स्कूल, परिसर में वार्षिकोत्सव समारोह के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारंभ प्रख्यात चित्रकार व मुख्य अतिथि मेंहदी शा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
इस अवसर पर सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक ड़ॉ .हरेन्द्र सिंह वरीय अधिवक्ता सुभाषचंद्र श्रीवास्तव, ब्रज किशोर किंडर गार्टन के प्राचार्य मुकेश कुमार, उप प्राचार्य अजीत कुमार, सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ समृद्धि, सोनाक्षी सौम्या द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत आपके चरणों में है नमन… से हूआ।
जहाँ श्रेया सुमन द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव नृत्य ने दर्शकों का मन मोहा वही सौम्या द्वारा प्रस्तुत भजन राधा ना बोले ना बोले… ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्याम ली, दीप्ति द्वारा प्रस्तुत लावनी नृत्य काला चश्मा.. ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। वही प्रिया, सुमन, कमाया द्वारा प्रस्तुत कलबेलिया नृत्य से दर्शक झूम उठे।
समृद्धि तिवारी द्वारा प्रस्तुत गजल है जिंदगी कितनी खूबसूरत.. ने दर्शकों का मन मोहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति के रूप में कव्वाली दमादम मस्त कलंदर… की प्रस्तुति बेमिसाल थी।इसके पूर्व मुख्य अतिथि मेंहदी शा ने विद्यार्थियों के शैक्षिक,सांस्कृतिक व खेलकूद के क्षेत्र विकासात्मक कार्य किये जाने की सराहना की तथा कहा कि जिस प्रकार से छात्राओं ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस विद्यालय के बच्चों के गुणात्मक विकास के प्रति सभी शिक्षक,शिक्षिकायें एवं विद्यालय प्रबंधन सतत प्रयत्नशील है जो सराहनीय है।वहीं वरीय अधिवक्ता सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने विद्यालय के उपलब्धियों से संबंधित तथ्यों को रेखांकित किया प्रारम्भ में विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते इस समारोह के औचित्य पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर अतिथियों ने मेधावी विद्यार्थियों के परिजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।मंच संचालन शाम्भवी एवं कृति शिखा ने किया।इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थी,शिक्षक शिक्षिकायें व कर्मी सहित अभिभावक गण उपस्थित थे।
Comments are closed.