बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क : छपरा। गुरुवार को बिहार राज्य डाटा एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के द्वारा आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सचिव अमित कुमार पांडेय ने कहा कि सरकार हमारी एक मांग सेवा समायोजन को आने वाला कुछ माह में पूरा नहीं करती है,
तो चरणवध आंदोलन किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी 25 वर्षों से अपनी सेवा सरकार को देते आ रहे हैं, लेकिन अब तक सेवा का समायोजन नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार द्वारा लगातार हमारी उपेक्षा की जा रही है। धरणा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि सेवा समायोजन ही हम लोगों की मुख्य मांग है, सरकार को इस पर हम दर्जनों से अधिक डाटा एंट्री ऑपरेटर कर्मियों ने धरना को संबोधित करते हुए अपनी आवाज को बुलंद किया।
इस अवसर पर संयुक्त सचिव संतोष कुमार,मीडिया प्रभारी शाहिद अख्तर, राजीव कुमार नवनिधि सिंह, विनय कुमार, मनोज कुमार, धीरज कुमार,सुधीश कुमार, पप्पू शर्मा, राजू कुमार,संतोष कुमार, धीरज कुमार ठाकुर, त्रिभुवन कुमार, रवि रंजन कुमार, महिला प्रकोष्ठ से ज्योति कुमारी, दीपा गुप्ता एवं अलका कुमारी सहित सैकड़ो सबसे अधिक डाटा एंट्री ऑपरेटर व अन्य उपस्थित उपस्थित थे।
Comments are closed.