सारण: माँझी के प्रसिद्ध रामघाट पर उमड़ने वाली व्रतियों की भीड़ को देखते हुए युद्धस्तर पर चला साफ सफाई अभियान
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: माँझी छठ पर्व के अवसर पर माँझी के प्रसिद्ध रामघाट पर उमड़ने वाली व्रतियों की भीड़ को देखते हुए साफ सफाई अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है।
माँझी नगर पंचायत की मुख्य पार्षद विजया देवी के प्रतिनिधि बिट्टू राय तथा वार्ड पार्षद मनीष कुमार सिंह नन्दू यादव मो असलम तथा नीतीश ओझा, रामचन्द्र यादव एवम रंजन शर्मा की देखरेख में मंगलवार को जेसीबी से छठ घाटों पर समतलीकरण अभियान चलाया गया। जबकि बुधवार को रामघाट पर दर्जन भर मजदूरों की सहायता से जबरदस्त स्वच्छता अभियान चलाया गया। श्री राय ने बताया की माँझी के रामघाट दुर्गापुर गांव से जुड़े दोनों घाट, बहोरन सिंह के टोला घाट, बैरिया घाट, थाना घाट, सोनासती धाट, बाबा मधेश्वर नाथ घाट , तथा मेंहदीगंज आदि छठ घाटों की साफ सफाई अंतिम चरण में है।
उन्होंने बताया कि माँझी नगर पंचायत की सभी घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर समुचित बेरिकेटिंग, प्रकाश तथा साउंड, घाटों पर अस्थाई चेंजिंग रूप के अलावा पहुँच पथों की साफ सफाई कर उस कालीन लगाया जाएगा ताकि व्रतियों को छठ घाट तक पहुँचने में किसी तरह की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि व्रतियों को सभी तरह की पूजन सामग्री भी प्रत्येक घाटों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान लगातार चलाया जाएगा।
Comments are closed.