बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: दरियापुर।स्थानीय प्रखण्ड क्षेत्र के सखनौली निवासी मनीष कुमार दुबे को पटना हवाई अड्डा के सलाहकार समिति का सदस्य मनोनित किया गया।
इनका मनोनयन केंद्रीय नागर विमानन एवम इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा किया गया है।विदित हो की श्री दुबे विद्यार्थी जीवन से ही काफी मिलनसार तथा राजनीति में सक्रिय थे।अपनी राजनीतिक सक्रियता के बूते ये 2016 में अपनी मां को जिला पार्षद बनाने में सफल रहे थे।
इनकी युवाओं के बीच अच्छी पकड़ देखी जाती है।इनके मनोनयन पर किसन सिंह,अमन सिंह,विनय दुबे,मन्नू सिंह समेत दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों ने फूल-माला पहनाकर गांव में भव्य स्वागत किया।