बिहार न्यूज़ लाईव जमुई डेस्क: जमुई जिला अंतर्गत इस्लामनगर प्रखंड क्षेत्र के महतपुर गांव स्थित बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर महतपुर में भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति बिहार के प्रवासी कार्यकर्ता परमेश्वर कुमार ने विद्यालय का अवलोकन किया। सर्वप्रथम वंदना स्थल पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानंद सिंह एवं प्रवासी कार्यकर्ता श्री परमेश्वर कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन किया।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य ने परमेश्वर कुमार का परिचय छात्र-छात्राओं से कराकर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। प्रवासी परमेश्वर कुमार ने भैया एवं बहनों को नैतिकता एवं संस्कार की बातें बताई साथ ही भैया/ बहनों को दैनिक कार्य प्रणाली पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने विद्या भारती के कई आयाम का सुझाव भी दिए। विद्यालय के आचार्य के बीच भी संवाद स्थापित कर उन्हें शैक्षणिक कार्य प्रणाली तथा कक्षाओं में पठन-पाठन के विषय में भी प्रकाश डालें। विद्यालय अवलोकन के दौरान मे श्रीनिवास पांडे, श्री उमेश सिंह , दिवाकर कुमार ,श्री दीप शंकर ,श्री राकेश रोशन, मुस्कान कुमारी ,रीमा सिंह, खुशबू कुमारी सहित सभी आचार्य एवं सभी भैया /बहन उपस्थित रहे।