भागलपुर: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय बालक बैडमिंटन का हुआ उदघाटन..
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। बुधवार को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण,पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय बालक बैडमिंटन अंडर 14,17,19 खेल प्रतियोगिता 2023 का उद्घाटन बैडमिंटन ईडोर हाल, भागलपुर में उदधाटन किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार मुख्य अतिथि नगर आयुक्त डॉ योगेश सागर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव सत्यजीत सहाय जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने दीप प्रज्वलंन कर किया। यह प्रतियोगिता लगातार 8 से 10 नवंबर तक आयोजित की जाएगी।वही प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना से 10 ऑफिशल तकनीकी पदाधिकारी की प्रतिनिधित्व की गई जिनके नेतृत्व में मैच का संपादन किया जा रहा।
उद्घाटन अवसर पर जिला एथलेटिक संघ के सचिव मोहम्मद नसर आलम बैडमिंटन कोच मिथिलेश कुमार जयंत राज अभिजीत सेठ मीनल किशोर सतीश चंद्र आमिर खान इत्यादि मौजूद थे है यह प्रतियोगिता तीन आयु पर अंदर 14 अंदर 17 अंदर-19 में आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता में राज्य के 38 जिले एवं हिस्सा ले रही है।वही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बिहार सरकार कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा निशुल्क अवसान भोजन एवं आने जाने का भाड़े का भुगतान किया जा रहा है।
प्रत्येक जिला से एक ग्रुप में चार चार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं प्रतियोगिता का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण 10 नवंबर को किया जाएगा। प्रतियोगिता के आज के परिणाम इस प्रकार रहे अंडर-19 युगल वर्ग में दरभंगा के मजीद एवं हर्ष की जोड़ी ने अररिया के सत्यम एवं प्रियांशु की जोड़ी को 30 12 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा।वहीं गया के प्रयास एवं सूरज की जोड़ी ने पटना के अंकित एवं कृस की जोड़ी को 30-14 से कैसे हराकर दूसरे सेमीफाइनल में जगह बनाए वहीं समस्तीपुर के आदित्य एवं ऋषभ ने बक्सर के सुजल एवं सुधीर को जोड़ी को 30-21 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की चौथ क्वार्टर फाइनल अभी समाचार लिखि जाने तक चल रहा है।
बवही अंदर 14 युगल स्पर्धा में एकलव्य बिहार के प्रियांशु और पीयूष की जोड़ी ने लखीसराय के अक्षत एवं सोहित की जोड़ी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाया इसी तरह दुसरे जुगल मे पटना के अंकित एवं अलाप की जोड़ी ने वैशाली के आयुष एवं प्रिंस की जोड़ी को 30 11 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा वहीं तीसरे सेमीफाइनल में मोतिहारी के अभिनव एवं सुशील की जोड़ी ने कटिहार के यश और देवास की जोड़ी को 30- 27 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
Comments are closed.